सागर से सरयू तक. 5 राज्यों में पीएम मोदी की ‘राम यात्रा’, 212 सीटों पर कहां खड़ी BJP?
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजमान हो चुके हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को मुख्य यजमान के तौर पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा किया और उसके बाद राम मंदिर परिसर में 11 दिनों का व्रत तोड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण-प्रतिष्ठा के बहाने भगवान श्रीराम के सरोकारों से भविष्य का सियासी एजेंडा साधते नजर आए. पीएम मोदी ने अपने 11 दिन के अनुष्ठान का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 11 दिन के व्रत-अनुष्ठान के दौरान उन स्थानों का चरणस्पर्श करने का प्रयास किया, जहां प्रभु राम के चरण पड़े थे. पीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इसी पुनीत पवित्र भाव के साथ मुझे सागर से सरयू तक की यात्रा का अवसर मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों तक अनुष्ठान किया था. 12 से 22 जनवरी तक चलने वाले अनुष्ठान का पीएम मोदी यम नियमों का पूरी तरह से पालन किया. प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पीएम के दक्षिण भारत में विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ के अनुष्ठान को जब रामलला के जन्मभूमि पर बने मंदिर परिसर के निर्माण से जोड़कर देखते हैं तो मोदी की सागर से सरयू की यात्रा बहुत कुछ कह देती है. आखिर भगवान राम का राज्याभिषेक तो तभी हुआ था जब उन्होंने रावण वध के बाद दक्षिण से उत्तर की यात्रा की थी.