शुभमन गिल से लेकर कियारा आडवाणी तक जानें कौन थे 2023 के सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग चेहरे
कियारा अडवाणी साल 2023 की सबसे ज्यादा गूगल सर्च होने वाली एक्ट्रेस बनीं . कियारा इस साल 7 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी. कियारा के मिनिमल वेडिंग लुक और उनकी अदाओं के लिए इस साल वो काफी ज्यादा सुर्खियों में रही.
क्रिकेट जगत के उभरते सितारे शुभमन गिल इस साल काफी चर्चे में रहे. शुभमन ने इस साल के वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और साथ ही उनके लुक्स और फिटनेस की वजह से कई लोग उन्हें फॉलो करने लगे. सूत्रों के मुताबिक शुभमन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं इस वजह से भी शुभमन हमेशा सोशल मीडिया में छाए रहे.
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव इस साल काफी ट्रेंडिंग थे. ये कभी अपनी प्रॉपर्टी को लेकर न्यूज में रहते थे तो कभी अपने काम को लेकर. इस साल इन्होंने कई हिट सॉन्ग भी रिलीज किए और साल के अंत में ये कई मामलों में चर्चित रहे .
हैंडसम एंड डैशिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है वो इस साल कियारा अडवाणी से अपनी शादी के लिए खूब सुर्खियों में रहे. इन दोनों की शादी ने और इनकी खूबसूरत जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस साल पॉलिटिशियन राघव चढ्ढा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी. दोनों की सादगी और बेहतरीन जोड़ी ने लोगों का मन मोह लिया और परिणीति अपनी डाइट टिप्स के लिए भी इस साल काफी चर्चे में रही.
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव इस साल श्री लंका के खिलाफ टी 20 मैच में 45 गेंदों में शतक जड़ने के लिए बेहद ही मशहूर हुए. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में भी बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिया और अपनी इसी शानदार बल्लेबाजी के लिए वो इस साल बेहद ही चर्चित रहे.
राघव चड्डा आम आदमी पार्टी के राजनेता और सांसद हैं. उन्होंने इस साल 24 सितंबर को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से शादी की. राघव एक बेहद ही चार्मिंग पर्सनेलिटी के राजनेता हैं और इनकी लुक्स और सिम्प्लीसिटी के लिए ये इस साल बेहद ही चर्चित रहे.
इस साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में अपने किरदार के लिए बॉबी देओल बेहद ही चर्चों में रहे. इस फिल्म में इन्हें एक छोटा सा किरदार मिला था वो भी एक गूंगे व्यक्ति का लेकिन बॉबी ने इस रोल को इस तरह से निभाया की उनकी एक्टिंग और उनके लुक पर लोग दीवाने हो गए. बॉबी के इस कामयाबी को लोगों ने उनका अब तक का सबसे मजबूत कमबैक भी बताया.
बिग बॉस सीजन 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे जो इसी साल विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी. बिग बॉस में उनकी एंट्री के बाद अंकिता के बारे में खूब पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरीकों के फीडबैक आए जिसके वजह से वो हमेशा चर्चों में रही.
संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित एनिमल फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आई तृप्ति डिमरी ने अपनी खूबसूरती और एलिगेंस से लोगों का दिल जीत लिया. इनका छोटा सा ही रोल था लेकिन लोगों पर उनका ये रोल बेहद ही इंपैक्टफुल साबित हुआ.