Fuel Credit Cards: SBI से लेकर ICICI तक, फ्यूल पर बंपर ऑफर दे रहे ये 8 क्रेडिट कार्ड्स
Fuel Credit Cards: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां और बैंक फ्यूल भरवाने पर ग्राहकों को शानदार ऑफर पेश करती हैं. ऐसे कार्ड के जरिए पेट्रोल-डीजल खरीदना आसान हो जाता है. जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं, ऐसे में फ्यूल कार्ड रखने वालों को काफी फायदा होगा. ऐसे में आज हम आपको 8 बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पेट्रोल भरवा के आसानी से शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं…फ्यूल क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको पेट्रोल-डीजल के खर्च में बचत हो सकती है. ईंधन खरीदने पर एक्सट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट्स या कैशबैक मिलता है.
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड, सिटी बैंक और इंडियन ऑयल का एक को-स्पोन्सर्ड क्रेडिट कार्ड है. इंडियन आयल के किसी भी आउटलेट पर इसका प्रयोग करके खर्च में बचत की जा सकती है. कुछ खास ऑफर भी मिलते रहते हैं. इसके जरिए रेस्टोरेंट में 15 फीसदी तक छूट हासिल कर सकते हैं. किसी भी इंडियन ऑयल रिटेल पर 150 रुपये खर्च करने पर 4 टर्बो प्वाइंट मिल सकते हैं. ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं.
BPCL SBI Card
इस कार्ड के जरिए वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 500 रुपये वैल्यू के 2000 रिवॉर्डप्वाइंट्स मिलते हैं. ईंधन पर खर्च हने होने वाले हर 100 रुपये पर 4.25 फीसीद वैलू बैंक और 13 गुना रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. वहीं ग्रॉसरी, मूवी पर 5 गुना रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं.
इंडियन ऑयल HDFC क्रेडिट कार्ड
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को बैंक ने इंडियन ऑयल के सहयोग के साथ लांच किया है. कार्ड से खर्च करने पर जो फ्यूल प्वाइंट मिलता है, उसे पेमेंट के तौर पर उपयोग किया जा सकता है. इस कार्ड का उपयोग करके पेट्रोल, डीजल, किराने का सामान और बिल भुगतान पर खर्च की गई रकम के 5 फीसदी के बराबर ईंधन मिल सकता है. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.
ICICI बैंक फ्यूल क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक के फ्यूल क्रेडिट कार्ड के जरिए HPCL के पेट्रोल पंप में 1 रुपये खर्च करने पर 2 प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. इसमें 2.5 फीसदी कैशबैंक और 1 फीसदी फ्यूल फी मिलते हैं. 800 से अधिक रेस्टोरेंट में कम से 15 फीसदी तक छूट हासिल कर सकते हैं.
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
भारत में किसी भी IOCL ईंधन आउटलेट पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करके ईंधन लेनदेन पर 4% वैल्यू बैक का लाभ उठाएं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए भारत में IOCL पेट्रोल आउटलेट पर 400 रुपये से 4000 रुपये के बीच लेनदेन करें. हर महीने आपको 5 हजार तक रिवॉर्ड मिल सकते हैं. वहीं, पेट्रोल भरवाने पर 1% की एक्स्ट्रा बचत हो सकती है.
BPCL SBI Card OCTANE
1499 रुपये का एनुअल फी देने पर वेलकम गिफ्ट के तौर पर 6,000 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. रिवार्ड प्वाइंट्स को कार्डहोल्डर्स के खाते में एनुअल फी का पेमेंट करने के 30 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. कार्ड के जरिए बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) कैशबैक का फायदा मिलेगा. बीपीसीएल पंप पर हर 4 हजार रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 6.25 फीसदी का वैल्यूबैक और 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलेगा.