वाट्सऐप में आ रहा मजेदार फीचर, पूरी तरह बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

वाट्सऐप में आ रहा मजेदार फीचर, पूरी तरह बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp एक और मजेदार फीचर पर काम कर रहा है। वाट्सऐप का यह फीचर आपके चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदल देगा। 2009 में लॉन्च होने के बाद से इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का रंग नहीं बदला है। इस ऐप का थीम शुरुआत से हरे रंग का है। हालांकि, जल्द ही इस ऐप के थीम कलर को आप बदल पाएंगे। इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है। अब आपको वाट्सऐप की थीम और अपीयरेंस को बदलने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

इन 5 कलर को कर पाएंगे सेट
वाट्सऐप के इस फीचर को हाल ही में iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स अपने चैट विंडो के अपीयरेंस के रंग में बदलाव कर सकेंगे। iOS के लिए वाट्सऐप बीटा वर्जन 24.1.10.70 में देखा गया है। इसमें ऐप के रंग बदलने के लिए अपीयरेंस फीचर जुड़ेगा। यूजर्स ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, पिंक और पर्पल में से किसी एक कलर स्कीम को अपनी पसंद से चुन सकेंगे।

बदल जाएगा यूजर इंटरफेस
हालांकि, इस नए फीचर से ऐप का अपीयरेंस तो पूरी तरह से नहीं बदलेगा, लेकिन यूजर को चैटिंग करने के दौरान नया यूजर इंटरफेस दिखेगा। इसके अलावा वाट्सऐप के लिए कई और कस्टमाइजेशन फीचर पर भी काम किया जा रहा है। यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस नए अपीयरेंस फीचर को फिलहाल केवल iOS बीटा वर्जन में ही देखा गया है। आने वाले दिनों में मेटा इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा वर्जन में भी टेस्ट कर सकता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *