पुणे ISIS मॉड्यूल केसः आतंकियों को पहुंचा रहा था फंडिंग, NIA कर रही लापता रेलवे क्लर्क की तलाश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) नॉर्दन रेलवे में तैनात एक क्लर्क की तलाश कर रही है. उसके ऊपर ISIS के आतंकियों को फंडिंग करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, नॉर्दन रेलवे में तैनात क्लर्क ने रेलवे में कई फर्जी मेडिकल बिल जमा किए, जिसके जरिए उसने पैसा जमा किया और आतंकियों को फंडिंग की. इसको लेकर रेलवे डिपार्टमेंट ने फर्जी मेडिकल बिल से पैसा निकालने की चीटिंग की शिकायत भी दिल्ली पुलिस के पार्लियामेंट थाने में दर्ज की गई थी.

क्लर्क के आतंकी कनेक्शन का खुलासा उस समय हुआ जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने NIA से 5 लाख के इनामी वांटेड आतंकी शाहनवाज समेत 3 ISIS के आतंकियों को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई. NIA ने आतंकियों से पूछताछ में कई राज उगलवाए हैं, जिनके आधार पर वह कार्रवाई करने में जुटी हुई है. क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद ISIS के पुणे-महाराष्ट्र मॉड्यूल में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस साल दो अक्टूबर को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईएसआईएस के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज भी शामिल था. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि तीनों विदेश स्थित हैंडलर्स से निर्देश लेकर उत्तर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एनआईए ने शाहनवाज पर 3 लाख का इनाम घोषित किया था.

पुणे पुलिस ने शाहनवाज को ऐसे किया था गिरफ्तार

बताया गया था कि शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था. गिरफ्तार होने से पहले वह दिल्ली में छिपा हुआ था. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान यह पता चला था कि एक विदेशी-आधारित हैंडलर ने संभवतः शाहनवाज को दो अन्य टेरर ऑपरेटिव के साथ एक आतंकी हमले को अंजाम देने के निर्देश के साथ संपर्क में रखा था. शाहनवाज पेशे से इंजीनियर हैं. उसे पुणे पुलिस ने 17-18 जुलाई की मध्यरात्रि को पकड़ा था. वह पुणे के कोथरुड इलाके में एक मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश कर रहा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *