भारत में Startup को मिलने वाला फंड 17 फीसदी हुआ कम

भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल यानी 2024 में स्टार्टअप को मिलने वाले फंड में करीब 17 फीसदी तक की कमी आई है . साल 2021 में निवेशकों को रोजाना औसतन छह डील मिल रहीं थीं, वहीं 2024 में यह घटकर तीन रह गई हैं.

 

‘Wealth 360 One’ की रिपोर्ट ‘India Invests’ के मुताबिक, 10-25 करोड़ डॉलर के बीच निवेश करने वाली प्राइवेट इक्विटी फर्मों ने इस साल 60 फीसदी तक कम निवेश किया है. वहीं, 50 करोड़ डॉलर या उससे ज्यादा निवेश करने वाली फर्मों ने तो 80 फीसदी से भी ज्यादा कम निवेश किया है. 10 करोड़ डॉलर से कम निवेश करने वाली फर्मों ने भी 30 फीसदी कम निवेश किया है. लेकिन, 50 लाख डॉलर से कम के फंड अभी भी लगातार मिल रहे हैं.

‘India Invests’ की इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 2.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा के बड़े फंड, जो आमतौर पर स्टार्टअप के बढ़ने पर मिलते हैं, उनमें भी कमी आई है. इसका मतलब है कि कुल मिलाकर स्टार्टअप्स को कम पैसा मिल रहा है, खासकर मध्यम और बड़े स्टार्टअप्स को. साथ ही, बाद के दौर के venture capital investment में भी काफी कमी आई है.

साल 2022-23 के बीच में 50 फीसदी कम रहा निवेश फंड

साल 2022-23 के बीच स्टार्टअप्स को निवेशकों से करीब 8 अरब डॉलर मिले, जो वित्त वर्ष 22-23 के मुकाबले 50 फीसदी कम है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 111 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं, जिनकी कुल वैल्यूएशन 349.67 अरब डॉलर है. इनमें से 45 यूनिकॉर्न कंपनियां 2021 में बनी थीं, जिनकी कुल वैल्यूएशन 102.30 अरब डॉलर थी और 22 कंपनियां 2022 में बनी थीं, जिनकी कुल वैल्यूएशन 29.20 अरब डॉलर थी. वहीं, 2023 में सिर्फ एक ही यूनिकॉर्न कंपनी बनी.

भारत में कुल कितने स्टार्टअप्स हैं?

भारत देश में कुल 1.7 लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं, जो कुल मिलाकर 12 लाख से ज़्यादा नौकरियां देती हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5801 स्टार्टअप्स हैं, उसके बाद दिल्ली NCR में 3150, कर्नाटक में 3032 और तमिलनाडु में 2810 स्टार्टअप्स हैं. फंडिंग में ये कमी सिर्फ निवेश के एक ही क्षेत्र में नहीं है. प्राइवेट investment और venture capital funding दोनों में ही कमी आई है, खासकर महामारी के दौरान 2021-2022 में देखे गए उछाल के बाद.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *