Gadar 3: तारा सिंह बनकर फिर दहाड़ने को तैयार सनी देओल, ‘गदर 3’ को लेकर बहुत बड़ा हिंट मिल गया!

साल 2023. शुरुआत एकदम बवाली रही. वजह थे शाहरुख खान, जिनकी ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसी साल एक और फिल्म आई, जिसका 22 साल से इंतजार किया जा रहा था. तारा सिंह और सकीना को देखने के लिए ऑडियंस की आंखें तरस गई थी. फिर आया 11 अगस्त. इस दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की Gadar 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म के लिए राह आसान नहीं थी क्योंकि सामने अक्षय कुमार की OMG 2 भी थी. पर सनी देओल को देखकर थिएटर्स भर गए. शो हाउसफुल हुए और मेकर्स मालामाल हो गए. फिल्म ने पहले ही दिन 40.1 का कारोबार करते हुए सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी.
सीक्वल का ट्रेंड तो लंबे वक्त से चल रहा है. इस वक्त हर एक्टर के खाते में एक फिल्म का सीक्वल तो जरूर होगा. यहां एक फिल्म रिलीज नहीं होती कि जनता भी पार्ट 2, पार्ट 3 की डिमांड करने लगती है. वहीं, अगर पिछले पार्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला हो, तो मेकर्स भी अगले पार्ट की तैयारियां शुरू कर देते हैं. सनी देओल की पाइपलाइन में इस वक्त काफी सारी फिल्में हैं. हाल ही में उन्होंने जिस फिल्म की शूटिंग पूरी की है, वो है Lahore 1947. जल्द ही Border 2 पर काम शुरू करने वाले हैं. इसी बीच ‘गदर 3’ को लेकर क्या हिंट मिल गया?
क्या ‘गदर 3’ बनने वाली है?
तुस्सी तारा सिंह को पहचानते नहीं… दुश्मनों से पूछों तारा सिंह कौन है? जब हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल की एक्शन अवतार में एंट्री होती है, तो माहौल सेट होना लाजमी है. पिछली फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर 2’ पर बात करते हुए फ्यूचर प्लानिंग के बारे में भी बताया. वो कहते हैं: समय कितनी जल्दी निकल जाता है. मुझे विश्वास नहीं होता कि फिल्म को आए एक साल हो गया है. पब्लिक का प्यार तो कल भी था, आज भी है. पर इंडस्ट्री में कुछ लोगों का नजरिया अब बदल गया है.
जहां अनिल शर्मा कुछ सालों में एक फिल्म बनाते थे, वहीं ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद उन्हें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म जल्द शुरू करनी पड़ी. इस दौरान उन्होंने एक इमोशनल पल को याद किया. वो कहते हैं कि: फिल्म की डिमांड इतनी ज्यादा थी कि शो सुबह 3 बजे से चल रहे थे. मेरी पत्नी ने मुझे वीडियो दिखाए, कैसे फिल्म को लेकर इतना क्रेज है. मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. मैंने सनी सर को फोन किया और इस पर बात की.
यूं तो अनिल शर्मा ने ‘गदर 3’ पर कोई बड़ी जानकारी नहीं दी है. पर वो कहते दिखे कि: जब मेरे पास इमोशन का एटम बम आएगा, तब मैं फोड़ूंगा. साथ ही विश्वास दिलाया कि इस सीक्वल का बजट पिछले पार्ट से बेहतर होगा, जिससे यह और भी बड़ा धमाका कर सके. दरअसल सनी देओल की Gadar 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने दुनियाभर से 689.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. हालांकि अगर फिल्म का तीसरा पार्ट बनता है तो बड़ा सवाल होगा कि क्या सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी फिर से दिखेगी? क्योंकि एक्ट्रेस और डायरेक्टर की आपस में बिल्कुल नहीं बनती.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *