टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप: पंजाब के गगनजीत भुल्लर बने चैंपियन, मिला 45 लाख रुपए पुरस्कार

पंजाब के गगनजीत भुल्लर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को बेल्डीह गोल्फ कोर्स में संपन्न भारत की सबसे बड़ी इनामी राशि वाले गोल्फ टूर्नामेंट टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. गगनजीत भुल्लर ने प्रतियोगिता के अंतिम दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर एक शॉट से सत्र की अंतिम टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप जीत ली. भुल्लर (64-66-67-66) ने 2020 के बाद दूसरी बार यह चैंपियनशिप अपने नाम किया. उनका कुल स्कोर 25 अंडर 263 रहा. भुल्लर को 45 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिली. पंजाब के कपूरथला के इस 35 वर्षीय गोल्फर का यह 12वां पीजीटीआई खिताब है. गगनजीत भुल्लर ने 2020 के अपने 24 अंडर 264 के कुल स्कोर में सुधार किया. उन्होंने रविवार को अंतिम दौर में एक ईगल और चार बर्डी लगायी. 24 वर्षीय वरुण चोपड़ा को पीजीटीआई के इमर्जिंग प्लेयर के खिताब से नवाजा गया.

राहिल गंगजी को 30 लाख का पुरस्कार

कोलकाता के राहिल गंगजी (70-62-65-67) 24 अंडर 264 के कुल स्कोर के साथ उपविजेता रहे बने. उन्हें 30 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिली, जिससे वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 26 पायदान ऊपर पहुंच गए, जिससे उन्होंने साल का समापन छठे स्थान से किया. चंडीगढ़ के अंगद चीमा 23 अंडर 265 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे. चीमा को 18 लाख रुपए का पुरस्कार मिला. इस प्रतियोगिता में कुल तीन करोड़ रुपये की इनामी राशि दांव पर थी. 75 गोल्फरों के बीच इन तीन करोड़ रूपये की इनामी राशि बांटी गयी. जमशेदपुर के युवा गोल्फर करण टाक संयुक्त रूप से 61वें स्थान पर रहे. उन्हें 127500 रुपए का पुरस्कार मिला. एक अन्य स्थानीय गोल्फर क्रुश हिरजी 72वें स्थान पर रहे. उन्हें कुल एक लाख 35 सौ रुपए का पुरस्कार मिला.

वरुण चोपड़ा को पीजीटीआई के इमर्जिंग प्लेयर का खिताब

मध्यप्रदेश के ओमप्रकाश चौहान टाटा स्टील पीजीटीआइ रैंकिंग चैंपियन बने. वह पीजीटीआई सीजन के अंतिम सीजन में 10वें स्थान पर हे. साथ ही वह पीजीटीआई मेरिट लिस्ट में एक करोड़, 18 लाख, 26 हजार , 59 रुपए के साथ शीर्ष पर रहे. पीजीटीआई के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी गोल्फर ने सालभर में इतनी इनामी राशि हासिल की है. 24 वर्षीय वरुण चोपड़ा को पीजीटीआई के इमर्जिंग प्लेयर के खिताब से नवाजा गया.

टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के टॉप-5 खिलाड़ी

क्रम संख्या नाम इनामी राशि

1. गगनजीत भुल्लर 45 लाख

2. राहिल गंगजी 30 लाख

3. अंगद चीमा 18 लाख

4. युवराज सिंह संधु 14 लाख 40 हजार

5. राशिद खान 11 लाख 70 हजार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *