Galaxy S24 Ultra vs S23 Ultra: पुराने से कितना बदला सैमसंग का नया फोन, आपके लिए बेस्ट क्या है?
सैमसंग ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल आप तीनों ही फोन्स को प्री-बुक कर सकते हैं. अभी स्मार्टफोन्स को बुक करने पर आपको ये लॉन्च प्राइस से सस्ते में मिलेंगे.
कंपनी बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस का लाभ दे रही है. इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि पुराने मॉडल से नया फोन कितना बदला है और आपके लिए बेस्ट क्या है.
डिजाइन: डिजाइन के मामले में कंपनी ने Galaxy S24 अल्ट्रा में राउंड एजस की बजाय फ्लैट डिस्प्ले दी है जिससे फोन का 2 ग्राम वेट कम हो जाता है और थिकनेस को भी इस मॉडल में 0.3mm कम (8.6mm) किया गया है. हालांकि S23 की तुलना में ये कोई बड़ा अपग्रेड नहीं है क्योकि फोन का वेट 234 ग्राम और थिकनेस 8.9mm थी. नए मॉडल में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है.
सैमसंग ने S23 अल्ट्रा को ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था. नए फोन को कंपनी ने टाइटेनियम ब्लैक, ग्रे, येलो और वायलेट कलर में लॉन्च किया है.
डिस्प्ले: नए फोन में कंपनी ने 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है जो पिछले मॉडल के ऊपर बड़ा अपग्रेड है. S23 अल्ट्रा में 1750 निट्स की ब्राइटनेस दी गई थी. बाकि कोर डिस्प्ले कंपोनेंट दोनों फोन्स में सेम हैं.