Game Changer: आमिर खान से भिड़ेंगे राम चरण, ‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट आई सामने

Aamir Khan And Ram Charan Film Clash: साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के बाद राम चरण किसी भी फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में नहीं दिखे हैं. इस पिक्चर के बाद वो ‘अचार्य’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में जरूर नजर आए, लेकिन इन दोनों ही पिक्चर्स में उनका कैमियो रोल था. उनके फैन्स लंबे समय से उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. ये इंतजार इस साल पूरा होने वाला है. वो ‘गेम चेंजर’ के नाम से फिल्म लेकर आ रहे हैं, जोकि साल 2024 में ही रिलीज होने के लिए तय है. अब फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने इस पिक्चर की रिलीज पर बात की है.
पहले से ऐसे माना जा रहा था कि ‘गेम चेंजर’ दशहरा के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. 21 जुलाई को दिल राजू धनुष की फिल्म ‘रायण’ की प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने ‘गेम चेंजर’ के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. उनके इस अनाउंसमेंट के बाद राम चरण छाए हुए हैं. उनके फैन्स उनकी इस पिक्चर को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं.
आमिर खान की फिल्म से होगा क्लैश
अब जब ‘गेम चेंजर’ क्रिसमस पर आ रही है तो ऐसे में इस फिल्म का सीधा क्लैश आमि खान की फिल्म से होगा. दरअसल, आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ पर के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसी साल फरवरी में हुए टीवी9 के कॉन्क्लेव में आमिर ने कहा था कि वो अपनी इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. गौरतलब हो कि ये आमिर की कमबैक फिल्म है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद से वो किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

साल 2007 में आमिर ‘तारे जमीन पर’ के नाम से एक पिक्चर लेकर आए थे, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब वो उसी की तर्ज पर ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के इन दो बड़े स्टार्स की भिड़ंत में जीत किसकी होती है. ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर के साथ रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया देशमुख दिखने वाली हैं.
ये सितारे हैं गेम चेंजर का हिस्सा
‘गेम चेंजर’ तमिल भाषा की फिल्म है, जिसे पैन इंडिया लेवल पर बनाया जा रहा है. तमिल के साथ इस फिल्म को तेलुगु और हिन्दी में भी रिलीज किया जाएगा. राम चरण के अपोजिट इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. अंजलि, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत, नवीन चंद्रा समेत और भी कई सितारे इस फिल्म में दिखने वाले हैं.
बहरहाल, अब देखना होगा कि गेम चेंजर’ के जरिए राम चरण कैसा कमाल दिखाते हैं. उनकी पिछली फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1230 करोड़ का कलेक्शन किया था. एस.एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर की जोड़ी खूब जमी थी. फिल्म का गाना ‘नाटु-नाटु’ काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की केटेगरी में ऑस्कर भी मिला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *