बिहार में खेल अभी बाकी… RJD बैठक में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया आदरणीय

पटना में आरजेडी विधायकों और सांसदों की बैठक खत्म हो गई. इस दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का हमारी पार्टी ने हमेशा सम्मान किया. हर मुद्दे पर हम साथ रहें. हम अक्सर मंच पर एक साथ बैठते थे और बिहार की वर्तमान स्थिति और विकास पर चर्चा करते थे.

पटना में आरजेडी की बैठक खत्म हो गई लेकिन इस बैठक के दौरान प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार में खेल अभी बाकी है. तेजस्वी यादव ने इस दौरान ये भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार उनके लिए हमेशा आदरणीय थे और अब भी हैं. डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे- 2005 से पहले बिहार में क्या था? मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी…अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं.

इसी के साथ तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना वगैरह.महागठबंधन में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान किया. लेकिन कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हैं.

लालू यादव ने विधायकों को दिया निर्देश

वहीं इस बैठक के बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आरजेडी की बैठक में लालू यादव को हर निर्णय के लिए अधिकृत किया गया है. मनोज झा ने कहा कि अंतिम फैसला अब लालू यादव को ही लेना है. उनको हर फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. वहीं लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के सभी विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश जारी किया है. लालू यादव ने कहा है कि उनके विधायक किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें.

कि वे अपना फोन बंद ना करें. खबरों के मुताबिक कल देर शाम लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को पांच बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन पर बात नहीं की. इसके बाद आरजेडी खेमा अपनी रणनीति बनाने में जुट गया. यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की थी.

बिहार में बड़ा सियासी बदलाव

सूत्रों के मुताबिक पटना राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है. रविवार को राजभवन खोलने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही शाम राजभवन जा सकते हैं और राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. जेडीयू की तरफ से सभी विधायकों को पटना आने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक बिहार की आगामी सरकार का खाका करीब-करीब तैयार है. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाये जा सकते हैं.

वहीं बिहार में नई सरकार के गठन के संबंध में बीजेपी विधायक दल की कल बैठक होगी. सभी विधायकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बिहार में काग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी कहा है कि कल यानी रविवार को कांग्रेस के विधायकों की बैठक होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *