Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी को मारने के लिए नाथूराम गोडसे ने किया था इस ‘किलर कार’ का इस्तेमाल
Mahatma Gandhi Jayanti 2024: आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी हत्या करने के दौरान एक खास कार का इस्तेमाल किया गया था. अक्सर इस कार की चर्चा होती रहती है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, और इस घटना में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, उसे ‘किलर कार’ के नाम से जाना जाता है.
गोडसे ने हत्या के दिन Studebaker कार का इस्तेमाल किया था. यह कार उस समय काफी लोकप्रिय थी. इसी कार से गोडसे बिरला हाउस तक पहुंचे, जहां गांधी जी की हत्या की गई. इस तरह यह कार भी इतिहास के पन्नों दर्ज हो गई. इस कार को उस समय एक लग्जरी सिडैन माना जाता था.
जौनपुर के महाराज ने खरीदी थी
अगर आज इस कार को देखें तो इसकी नंबर प्लेट पर USF-73 लिखा है. Studebaker कार को जौनपुर के महाराजा ने खरीदा था. उन्होंने इसे खासतौर पर कस्टमाइज भी कराया था. जब गोडसे इस कार से बिरला हाउस पहुंचे, और गांधी को गोली मार दी, तो पुलिस ने इस कार जब्त कर लिया था. 1956 तक यह कार दिल्ली पुलिस की कस्टडी में रही. कुछ साल बाद जाकर इसकी नीलामी की गई.
1930 मॉडल की Studebaker
1978 में सनी कैलिंग नामक व्यक्ति ने इस किलर कार को नीलामी में से खरीदा. यह ग्रीन कलर की कार है, जिसमें सिक्स सिलेंडर की पावर से लैस इंजन है. 1930 मॉडल की Studebaker कार को अब लोग एक विंटेज कार के तौर पर जानते हैं. समय के साथ इसके मालिक भी बदलते रहे.
सबसे पॉपुलर विंटेज कारों में शामिल
भारत की सबसे आयकॉनिक कारों में Studebaker कार का नाम भी शामिल है. विंटेज कार रैलियों में इसे कई बार देखा जाता है. इसके अलावा इस कार ने विंटेज कार शो में सबसे पावरफुल कार समेत कई प्राइज भी जीते हैं. फिलहाल, इस कार के मालिक का नाम परवेज जमाल सिद्दीकी है, जो एक दिल्ली बेस्ड मैकेनिक और विंटेज कार लवर हैं.