Ganesh Chaturthi 2024: दिल्ली-NCR में हैं बप्पा के ये खूबसूरत मंदिर, गणेशोत्सव पर कर लें दर्शन
Ganesh Chaturthi 2024: बप्पा जल्द ही आपके घर पधारने वाले हैं. शनिवार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी खास दिन को लेकर लोगों ने कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. महाराष्ट्र में तो इस त्योहार बड़े मायने हैं. गणेश चतुर्थी वाले दिन ही बप्पा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन आपको गणेश जी के दर्शन जरूर करने चाहिए.
इस साल गणपति महोत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा. तो वहीं, भगवान गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी यानी 17 सितंबर को किया जाएगा. बहरहाल, अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो चतुर्थी के त्योहार पर गणेश जी के मंदिर में दर्शन जरूर करने जाएं. यहां हम आपको एनसीआर में बनें गणेश जी के मंदिरों के बारे में बताते हैं.
श्री विनायक मंदिर
अगर आप नोएडा में रहते हैं तो सेक्टर 62 में गणेश जी का विनायक मंदिर है. ये मंदिर बेहद सुंदर है. इस मंदिर की वास्तुकला भी बड़ी कमाल की है. इस मंदिर की दीवारों पर हुई नक्काशी भी बेहद खूबसूरत है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आप जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कैंपस, नोएडा सेक्टर 62 जाना होगा.
श्री सिद्धिविनायक मंदिर
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 मेट्रो स्टेशन के पास ही भगवान गणेश जी का ये मंदिर है. यहां गणेश जी की विशाल प्रतिमा देख सकते हैं. इस मंदिर की भव्यता को आप अपने कैमरे में भी कैप्चर कर सकते हैं. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस मंदिर में बप्पा के दर्शन करने जरूर जाएं.
गणेश मंदिर
कनॉट प्लेस के बारे में तो हर कोई जानता है. यहां भी दिल्ली का सबसे फेमस गणेश मंदिर है, बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 18वीं सदी में किया गया था. बता दें कि ये मंदिर अपना ऐतिहासिक विरासत के लिए भी जाना जाता है. यहां गणेशोत्सव के दौरान खूब रौनक देखी जाती है.
श्री गणपति मंदिर
हौज खास में स्थित भगवान गणेश जी का मंदिर बना है. ऐसा माना जाता है कि ये दिल्ली के सबसे आधुनिक गणेश मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण सन 2000 में किया गया था. हौज खास का ये मंदिर अपनी आधुनिक शैली के कारण जाना जाता है. यहां हर वक्त भक्तों की भीड़ देखी जाती है.