Ganesh Chaturthi 2024 : बप्पा के चरणों में है सुख और समृद्धि का वास अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

गणेश चतुर्थी का पावन पर्व विघ्नहर्ता और बुद्धि, समृद्धि के देवता भगवान गणेश को समर्पित है. जे हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. गणेश चतुर्थि के पावन पर्व की शुरुआत गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना से होती है. इस दिन लोग अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की सुंदर मूर्तियों की स्थापना करते हैं. ढोल-नगाड़े बजाते हुए, नृत्य और गानों के साथ गणेश जी की मूर्ति को लेकर चलते हैं. ज्यादातर लोगों में बप्पा के आगमन की तैयार शुरु कर दी होगी. ज्यादातर ये मूर्तियां मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी होती हैं और इन्हें रंगीन सजावट से सजाया जाता है.
भगवान गणेश जी की प्रतिमा की पूजा के लिए विशेष विधियों का पालन किया जाता है. भक्त 2, 4 या फिर 10 दिन के लिए बप्पा की मूर्ति को विराजमान करते हैं. गणेश चतुर्थी के दौरान घर-घर में विशेष पकवान बनाए जाते हैं, जिनमें मोदक, लड्डू, और पूरन पोली प्रमुख होते हैं. साथ ही भजन, कीर्तन और पूजा का आयोजन करते हैं और भगवान गणेश की आराधना में लीन रहते हैं. 10वें दिन बप्पा की मूर्ति का तालाब या नदी में विसर्जन कर देते हैं.
इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर को मनाया जाएगा. बप्पा के भक्तों को इस पावन पर्व का इंतजार बेसब्री से रहता है. वहीं आप इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को गणेश चतुर्थी के ये शुभकामनाएँ संदेश भेज सकते हैं.

गणेश जी की महिमा अपरंपार, सुख और समृद्धि लाएं आपके घर में बार-बार । गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं! ।।
गणपति बप्पा का आगमन है शुभकारी, सपने आपके सभी साकार करें, दूर हो जाएं बाधाएं सारी । बप्पा के आगमन की बहुत-बहुत बधाई ।।
विघ्नों के नाशक गणेश जी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे, आपके जीवन में खुशियों की बौछार होती रहे । गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
मोदक की मिठास से भरे आपके दिन, बप्पा आपके जीवन में सुखों की छाया बनाए रखें । गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ ।।
गणेश जी के चरणों में बसी है शक्ति, हर बाधा हो दूर, मिले आपको सफलता और तरक्की, लड्डू की मिठास की तरह जीवन में बनी रहे मिठास, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।
आपके जीवन में सुख और समृद्धि की हो बहार, गणेश जी जाएं आपके जीवन में अपार प्यार । गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं ।।
भगवान गणेश की पूजा से हो जीवन में खुशियों का आगमन, हर बाधा का नाश हो, मिले सफलता और सम्मान, । गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।
गणपति बप्पा के चरणों में है सुख और समृद्धि का वास, विघ्नहर्ता आपके जीवन से कष्टों को दूर करे, करें खुशियों की बौछार, गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की शुभकामनाएं ।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *