Ganesh Chaturthi Songs: सलमान, ऋतिक से संजय और दीपिका तक, गणेशोत्सव पर इन सितारों के गाने मचा रहे धूम

भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. देश में कई जगह गणपति बप्पा को स्थापित किया गया है. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते है. यह त्योहार सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी बहुत धूमधाम के साथ मनाते हैं. ऐसे में गणेश चतुर्थी हो गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया गाना न बजे ये कैसे हो सकता है. चलिए आज हम आपको उन बॉलीवुड सॉन्ग के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बप्पा की पूजा के दौरान बजा सकते हैं.
देवा श्री गणेशा-‘अग्निपथ’
इस पोस्ट का सबसे पहला गाना ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ का देवा श्री गणेशा है. इस मूवी में ऋतिक रोशन के अलावा प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त भी लीड रोल में हैं. इस गाने को पंडाल में खूब बजाया जाता है. इस गाने को अजय गोगावले ने गाया है और गुरु अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है.

जलवा- ‘वांटेड‘
सलमान खान की ‘वांटेड’ फिल्म का गाना ‘जलवा’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. फिल्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाते हुए दिखाया गया है, जिसमें ये गाना बज रहा है. फिल्म का ये गाना सुपरहिट था.

साड्डा दिल वी तू- ‘एबीसीडी’
फिल्म एबीसीडी का गाना ‘साड्डा दिल वी तू’ को लोगों ने खूब पसंद किया था. म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में इस गाने पर फिल्म की स्टार कास्ट जबरदस्त डांस करते हुए नजर आई थी. इसमें डांसर धर्मेश सर, सलमान यूसुफ खान, मयूरेश वाडकर और अन्य शामिल हैं. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया है.

हे गणराया, ‘एबीसीडी 2’
अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर हाई-एनर्जी ट्रैक पर डांस करने की सोच रहे हैं तो आप ‘हे गणराया’ को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ABCD 2 के इस गाने को दिव्या कुमार ने गाया है.

मोरया रे-‘डॉन’
शाहरुख खान फिल्म ‘डॉन’ के गाने ‘मोरया रे बप्पा मोरया रे’ को भी आप अपनी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.इृ इस गाने को शंकर महादेव ने गाया है.

गजानन-‘बाजीराव मस्तानी’
फिल्म बाजीराव मस्तानी का इस गाने गजानन को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं. इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया है.

ओम गणपतये नमः -‘बैंजो’
2016 की फिल्म बैंजो का गाना ‘ओम गणपतये नम:’ आरती और रॉक म्यूजिक का मिश्रण है. इस गाने को भी खूब पसंद किया जाता है.

सेंदुर लाल चाडयो-वास्तव
फिल्म वास्तव का हिट गाना ‘सेंदुर लाल चाडयो’ भी गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट है. ये गाना कई टीवी शो और वेब सीरीज में इस्तेमाल हो चुका है. ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जो मुंबई अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया पर आधरित है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *