Gangs of Wasseypur : गालियों से भरी फिल्म से सेंसर बोर्ड ने हटा दिए थे ये शब्द, मेकर्स को करना पड़ा था ये काम

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ 30 अगस्त को थिएटर्स में एक बार फिर से रिलीज हुई. देशभर के मिराज सिनेमा के लगभग 33 थिएटर्स में आप इसके पहले पार्ट और दूसरे पार्ट को 5 सितंबर तक देख पाएंगे. अब ये सोशल मीडिया पर गॉसिप का टॉपिक बन गया है. अपनी वॉयलेंट और अडल्ट थीम की वजह से CBFC ने इसके दोनों पार्ट को A सर्टिफिकेट दिया था. 2012 में CBFC ने इस फिल्म में बोले गए कई डायलॉग्स पर कट्स लगाए थे. आइए आपको बताते हैं उनके बारे में.
इन डायलॉग्स पर लगा था कट
गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 को 14 जून 2012 को सेंसर सर्टिफिकेट सौंप दिया गया था. इस फिल्म में तीन कट लगाए गए. इसके डायलॉग ‘उड़ा इसकी मां….’ को काट दिया गया था. वहीं, डायलॉग ‘हम इसकी मैया…’ की जगह ‘काट के रख देंगे सा** को’ रिप्लेस कर दिया. आखिर का डायलॉग, ‘ये बंगाली लोग अपनी….’ को ‘कुछ लोग अपनी औरतों को…’ से चेंज कर दिया गया.
जोड़ा गया लंबा डिस्कलेमर
इसके अलावा फिल्म में इंग्लिश, हिंदी और उर्दू में एक लंबा डिस्क्लेमर जोड़ा गया. इसमें वासेपुर झारखंड के एक जिले धनबाद में स्थित एक जगह है. हालांकि ये रियल घटनाओं पर बेस्ड है, जिसे मीडिया में रिपोर्ट किया गया है, लेकिन ये उसी का एक फिक्शनल टच है. नाम और टाइमलाइन बदल दी गई है और कुछ इंसीडेट्स को ड्रामेटिक पर्पज के लिए फिक्शनल बना दिया गया है. फिल्म को वासेपुर की रियल जगहों पर शूट नहीं किया गया है.”
पार्ट 2 में किए गए 4 करेक्शन
इस बीच गैंग्स ऑफ वासेपुर – पार्ट 2 को 30 जुलाई, 2012 को सेंसर कर दिया गया. इसमें चार करेक्शन किए गए. चाकू से वार करने की आवाज को म्यूट कर दिया गया और दो शॉट भी हटा दिए गए – एक सिर काटने वाले सीन में और दूसरा उस सीन में जहां एक शख्स पत्थर से टकराता है. आखिर के सबटाइटल में ‘मैं तुम्हारी मां की….’ को बदलकर ‘मैं तुम्हारी मां की कसम खाता हूं’ से रिप्लेस कर दिया गया और फिर से लंबा डिस्क्लेमर जोड़ा गया.
क्या है गैग्स ऑफ वासेपुर की कहानी?
गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 शाहिद खान (जयदीप अहलावत) के बेटे सरदार खान (मनोज बाजपेयी) की कहानी है. शाहिद का मर्डर रामाधीर सिंह (तिग्मांशु धूलिया) कर देता है और सरदार उससे बदला लेने का प्लान बनाता है. पहला पार्ट सरदार की मौत पर खत्म हो जाता है. गैंग्स ऑफ वासेपुर का पार्ट 2 इसी कहानी को आगे बढ़ाता है. इसमें फैजल खान (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को रामाधीर सिंह को मारने का जिम्मा उठाता है.
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी रिवेंज ड्रामा फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को लोगों ने काफी पसंद किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थी. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सीरीज में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, तिग्मांशु धूलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा ऋचा चड्ढा, पीयूष मिश्रा, रीमा सेन, हुमा कुरेशी, जमील खान, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, जीशान कादरी, विपिन शर्मा और अनुरिता झा जैसे कई कलाकारों ने अहम रोल निभाया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *