शादी की सालगिरह मना रहा था गैंगस्टर शरद मोहोल, गैंग के लोगों ने कर दी हत्या

शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के पुणे जिले के गैंगस्टर शरद मोहोल की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह अपनी शादी की सालगिरह मना रहा था. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर शरद की हत्या के पीछे उसी की गैंग के कुछ लोग शामिल हैं जिन्होंने 40 साल के शरद की हत्या को अंजाम दिया.

करीब चार हत्यारों ने बेहद करीब से शरद पर तीन राउंड फायर की जिसके बाद शरद को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड दिया. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन किया है जो हत्यारों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान साहिल उर्फ मुन्ना पोलेकर के रूप में की है.

यह भी पढ़ें – 24 घंटे बाद बांग्लादेश के लोग चुनेंगे नया PM, पड़ोसी मुल्क में चुनाव की ABCD जानिए

मोहले की पत्नी बीजेपी की सदस्य

पुलिस की जानकारी में बताया गया है कि प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि पैसों के चलते शरद की गैंग में आपसी मतभेद हुआ जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया. हाल ही में शरद मोहले की पत्नी ने बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा था.

गैंगस्टर शरद पर हत्या और डकैती के कई मामले दर्ज रहे हैं. हत्या के आरोप में वह कुछ समय तक यरवदा जेल में भी रह चुका था. पुलिस आरोपियों की धड़ पकड़ में जुटी हुई है. प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.शरद पर यरवदा जेल के भीतर इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध सदस्य की हत्या का भी आरोप लगा था. हालांकि संदिग्ध कतील सिद्दीकी की हत्या मामले में शरद बरी हो गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *