गैंगस्टर, धमकी और निशाने पर नायक… सलमान के घर फायरिंग करने वालों के बारे में अबतक हुआ ये खुलासा
सुपर स्टार सलमान खान के घर फायरिंग किए जाने के मामले में पांच राज्यों की पुलिस दोनों शूटर्स की तलाश कर रही है. जिस बाइक का इस्तेमाल शूटर्स ने किया था, वो रायगढ के एक शोरूम से खरीदी गई थी.
पुलिस ने उस पूरे रूट का भी पता लगा लिया है, जिससे शूटर भागे थे. सलमान के घर पर गोली चलाने वाले दोनों शूटर्स में से एक शूटर ने इसी साल फरवरी में सनसनीखेज मर्डर करके हरियाणा के रोहतक में भी सनसनी फैला दी थी. चलिए, जान लेते हैं कि इस मामले में अभी तक क्या-क्या खुलासे हुए हैं.
14 अप्रैल, सुबह पांच बजे, बांद्रा, मुंबई
रविवार की सुबह बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर गोली चल गई. महीनों से गैंगस्टर धमकी दे रहे थे कि सलमान को देख लेंगे और फिर रविवार को ये धमकी सही साबित हुई, जब सलमान के घर बाइक से दो शूटर्स पहुंचे. पीछे बैठे शूटर्स ने एक के बाद एक कई बार गोली चलाई. एक गोली सलमान के घर की बालकनी को भेदते हुए अंदर की दीवार में जा धंसी. शूटर सलमान के घर के बाहर पहुंचे और कई राउंड गोलियां चलाई. पुलिस ने तमाम सबूत जुटाए. कई घंटे तक जांच पड़ताल की.
अब तक नहीं मिला शूटर्स का सुराग
तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. दोनों शूटर्स की तलाश जारी है. एक शूटर विशाल गुरुग्राम का रहने वाला है. वो पहले भी मर्डर जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे चुका है. रायगढ़ से खरीदी गई एक बाइक के जरिये दोनों शूटर्स सलमान के घर तक पहुंचे थे और फायरिंग करने के बाद भाग गए थे. अब तक उनका सुराग नहीं मिला है.
ऐसे फरार हुए शूटर्स
अब आपको बताते हैं कि शूटर्स के भागने का रूट ग्राफ क्या था. शूटर्स महबूब स्टूडियो वाली सड़क पर गए ऑटो वाले से हाइवे का रास्ता पूछा और महबूब स्टूडियो सर्किल से गोल घूमकर माउंट मेरी की तरफ गए. वहां बाइक छोड़ी, ऑटो पकड़ा और बांद्रा स्टेशन चले गए. बांद्रा से बोरीवली गए. 5 बजकर 13 मिनट पर सांताक्रुज स्टेशन पहुंचे और इससे आगे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.
गुरुग्राम का रहने वाला है शूटर विशाल
सीसीटीवी में दिखे दोनों आरोपियों को दबोचने के लिए मुंबई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. खबर है कि पुलिस ने रिक्शा चालक और कुछ अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं. अब आपको उस शूटर के बारे में बताते हैं, जिसका इसमें हाथ है. वो है गुरुग्राम का विशाल उर्फ कालू. वो गुरुग्राम में रहता है. और उस पर कई केस दर्ज है. फरवरी से ही एक कत्ल के मामले में उसकी तलाश की जा रही है. अब तक पुलिस कई बार उसके घर पर छापा मार चुकी है. उसकी बहन कहती है कि उसका भाई ऐसा नहीं है.
विशाल ने किया था बुकी सचिन मुंजाल का मर्डर
फरवरी में रोहतक के एक ढाबे पर विशाल ने साथियों के साथ मिलकर बुकी सचिन मुंजाल की हत्या की थी. मुंजाल को 12 गोलियां मारी गईं थीं. और अब असली चुनौती इन दोनों शूटर तक पहुंचने की है. क्योंकि इनके जरिये पुलिस उन बड़े गैंगस्टरों तक पुलिस पहुंच सकती है, जो इस साजिश के पीछे हैं.
विदेशी धरती पर रची गई साजिश
सलमान के घर चली गोली की साजिश काफी खतरनाक है. कई देशों के तार इस साजिश से जुड़ रहे हैं. देश के कुछ मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर इस साजिश से जुड़े हैं. अमेरिका और कनाडा तक में बैठे गैंगस्टर इस साजिश में शामिल थे. एक महीने तक साजिश बुनी गई और फिर खतरनाक शूटर्स का इस्तेमाल करके गोली चलवाई गई. इस मामले में जांच एजेंसियों को अब तक जितने भी सबूत हाथ लगे हैं, वो चौंकाने वाले हैं. सबूत इशारा कर रहे हैं कि ये साजिश काफी गहरी थी और इसके तार कई देशों के साथ जुड़े हैं. अमेरिका से कनाडा तक और कैलिफोर्निया तक से इस हमले के तार जुड़ रहे हैं.
साजिशें के पीछे बड़े गैंगस्टर
पहले उन गैंगस्टरों के बारे में जान लीजिए जिनका लिंक अब तक इस मामले में मिला है. पहला नाम है लॉरेंस विश्नोई. जो जेल में कैद है. उसी के गैंग का हाथ इस हमले के पीछे माना जा रहा है. दूसरा नाम है अनमोल बिश्नोई. उसी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वो फर्जी पासपोर्ट के जरिये फरार हो गया था. वो लॉरेंस का भाई है. तीसरा नाम है रोहित गोदारा. उसी ने हथियारों का इंतजाम किया है. वो अमेरिका मे छुपा है.
एक महीने तक रची गई साजिश
सूत्रों के मुताबिक करीब 1 महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी. जिसके लिए शूटर्स के सलेक्शन का जिम्मा अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को सौंपा था. क्योंकि गोदारा के पास हर वक्त शूटर्स तैयार रहते हैं. अब पूरी साजिश को मैप पर समझिए. दिल्ली की जेल में कैद लॉरेंस बिश्नोई ने इशारा किया. अमेरिका में साजिश रची गई. जहां रोहित गोदारा बैठा है. कैलिफोर्निया में बैठे अनमोल ने साजिश को आगे बढाया. लेकिन उसने जिम्मेदारी लेने वाला जो पोस्ट किया, उसका आईपी एड्रेस कनाडा का है. हालांकि कुछ दिन पहले उसे अजरबैजान में देखा गया था.
जांच में शामिल हो सकती है NIA
ATS की टीम रविवार को सलमान के घर पर मौजूद थी. ऐसे में साफ है कि एटीएस समानांतर जांच अपने स्तर पर कर रही है. इस मामले के विदेश में बैठे बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने की वजह से इस मामले में NIA भी जुड़ गई है. एनआईए ने केस से जुड़ी फाइल मांगी है. मुंबई पुलिस पर दबाव भी है कि अगर जल्द ही केस क्रैक नहीं हुआ तो इस मामले में NIA की भी एंट्री हो सकती है.
पांच राज्यों की पुलिस कर रही है जांच
अब तक पांच राज्यों की पुलिस मामले की जांच से जुड़ गई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस जांच कर रही है. पता चला है कि वर्चुअल नंबरों से शूटर्स को आदेश मिला था. एक महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी. रोहित गोदारा का नेटवर्क सबसे मजबूत है. गोदारा ने ही राजस्थान में हाईप्रोफाइल राजू ठेठ हत्याकांड और फिर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. खास बात ये है कि लॉरेंस गैंग भाड़े पर शूटर नहीं बुलाता. शूटर खुद गैंग से खुद जुड़कर वारदात को अंजाम देते हैं. साफ है कि ये साजिश काफी गहरी है. कई देशों से इसके तार जुड़े हैं. इस मामले में आतंक वाला एंगल भी हो सकता है.