Ganpati Utsav 2024: इंश्योरेंस कंपनियों की पहली पसंद हैं इस पंडाल के गणपति, हुआ है 400 करोड़ का बीमा
भारत में त्योहारों की रौनक अलग ही होती है. इस समय देश में गणपति उत्सव की धूम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक पंडाल ऐसा भी है जिसके गणपति इंश्योरेंस कंपनियों की पहली पसंद हैं. इसकी वजह भी साफ है, क्योंकि ये गणपति उनके लिए बड़े बिजनेस का मौका लेकर आते हैं. इस पंडाल की गणपति प्रतिमा का इस साल 400 करोड़ रुपए से भी अधिक का बीमा हुआ है.
यहां बात हो रही है, मुंबई के गौड़ सारस्वत ब्राह्मण सेवा मंडल के गणपति पंडाल की, जो मुंबई के किंग सर्कल पर गणपति प्रतिमा की स्थापना करता है. ये मुंबई का सबसे अमीर गणपति मंडल है. मंडल ने गणपति उत्सव के दौरान प्रतिमा के लिए 400.58 करोड़ रुपए का बीमा कराया है.गौड़ सारस्वत ब्राह्मण सेवा मंडल के गणपति की स्थापना 7 सितंबर को हुई है. ये उत्सव 5 दिन चलने वाला है और यहां के गणपति 11 सितंबर को विदा हो जाएंगे.
इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बिजनेस का टाइम
ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में करीब 2,000 गणपति उत्सव समितियां हैं.इनमें से अधिकतर समितियां हर बीमा करवाती हैं.इस तरह इंश्योरेंस कंपनियों के लिए गणपति उत्सव पूरी तरह बिजनेस करने का मौका होता है. बीमा कवर में अक्सर भगवान गणेश की प्रतिमा को पहनाए जाने वाले सोने के आभूषण, दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुरक्षा, आग या कोई अन्य दुर्घटना इत्यादि जोखिम को शामिल किया जाता है.
गौड़ सारस्वत ब्राह्मण सेवा मंडल के गणपति उत्सव में बैंक लॉकर से लाए जाने वाले सोने के आभूषण और उनके बैंक लॉकर में लौटने तक की अवधि के लिए बीमा कवर किया जाता है.
बीमा के प्रीमियम का कैलकुलेशन
अगर बात इन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम के कैलकुलेशन की करें, तो एक करोड़ रुपए के सम एश्योर्ड के लिए ये करीब 20,000 रुपए के बराबर होता है. इस पर जीएसटी अलग से देना होता है. मुंबई में गणपति उत्सव से ठीक पहले जन्माष्टमी के मौके पर ‘दही हांडी’ उत्सव भी जोर-शोर से मनाया जाता है. तब इसमें शामिल होने वाले गोविंदा के लिए बीमा कंपनियां 75 रुपए के प्रीमियम पर पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज उपलब्ध कराती हैं. इस साल ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने इस बीमा से 75 लाख रुपए का प्रीमियम जमा किया था.