Gardening Tips : वो पौधे जो घर में घेरते हैं कम जगह, बढ़ाते हैं खूबसूरती

अपने आस-पास हरियाली होने हर किसी को पसंद होता. इससे व्यक्ति का मूड भी बेहतर रहता है और पेड़-पौधे शुद्ध ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. लेकिन आजकल शहर कों में हरियाली भरा वातावरण देखने को कम ही मिलता है. यहां चारों तरफ बड़ी-बड़ी बिल्डिंग दिखाई देते हैं. जहां लोगों के पास पौधे लगाने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं होती है.
कुछ लोग पौधे घर पर लगाते तो हैं लेकिन वो जल्दी सूख जाते हैं. क्योंकि पौधों को ग्रोथ के लिए ज्यादा जगह, हवा, धूप और पानी दोनों चाहिए होता है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं. आप उन्हें बालकनी या फिर घर के किसी कोने में लगा सकते हैं.
मनी प्लांट
इनडोर पौधों में मनी प्लांट का नाम भी शामिल है. जिसे कोई भी अपने घर के अंदर लगा सकता है. ये प्लान हवा को शुद्ध करता है. मनी प्लांट को अपने घर के बाहर और अंदर दोनों जगह लगाया जा सकता है. इसके लिए आपक बोतल पानी भरकर बिना मिट्टी के भी उगा सकते हैं. साथ ही बालकनी में आप इसे गमले में मिट्टी भर के भी लगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट दिखने में बहुत आकर्षक लगता है. इस पौधे की सबसे खासियत ये है कि ये रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे आप अपने ऑफिस डेस्क पर भी लगा सकते हैं. इस पौधे को ज्यादा पानी और धूप की जरूरत नहीं होती है, इसलिए आप इसे अपने कमरे या ऑफिस टेबल पर आसानी से लगा सकते हैं.
तुलसी
तुलसी का पौधे ज्यादातर सभी घरों में देखने को मिलता है. हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है. साथ ही ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है. तुलसी का पौधा हवा को शुद्ध करता है और इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है. साथ ही इसे आप अपनी बालकनी में आसानी से लगा सकते हैं.
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट दिखने में बहुत आकर्षक होता है. अपने रूम या ऑफिस में इसे आप आसानी से लगा सकते हैं. आप इसे बालकनी में हैंगिंग प्लान के रूप में भी लग सकते हैं. जो आपके बालकनी की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देंगे.
एरिका
आप अपने घर में एरिका पाम नाम का पौधा भी लगा सकते हैं. इस पौधे की ऊंचाई ज्यादा हो जाती है, इसलिए आपको इस पौधे को ऐसी जगह पर रखना चाहिए. जहां पर इसके बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल पाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *