Gautam Adani के कारोबार पर Time मैगजीन ने लगाई मुहर, इन 8 कंपनियों को बताया दुनिया में Best

दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन ‘Time’ ने भारत के रईस उद्योगपति गौतम अडानी के बिजनेस पर ‘वर्ल्ड बेस्ट’ की मुहर लगा दी है. गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों को टाइम मैगजीन की ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज-2024’ (Time’s World’s Best Companies-2024 List) में जगह मिली है.इस बार टाइम मैगजीन ने ये लिस्ट स्टैटिस्टा के साथ मिलकर तैयार की है.
ग्लोबल इंडस्ट्री रैकिंग पोर्टल Statista और टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में शामिल कंपनियों को 3 बड़े पैमानों पर तोला गया. इन तीनों पैमानों पर खरा उतरने के बाद ही अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों को इस सूची में जगह मिली है.
अडानी ग्रुप की 8 कंपनियां हैं ‘World’s Best’
अडानी ग्रुप की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में उसकी ‘अडानी एंटरप्राइजेज’, ‘अडानी पोर्ट एंड एसईजेड’, ‘अडानी ग्रीन एनर्जी’, ‘अडानी एनर्जी सॉल्युशंस’, ‘अडानी टोटल गैस’, ‘अंबुजा सीमेंट’, ‘अडानी पावर’ और ‘अडानी विल्मर’ शामिल हैं.
अडानी ग्रुप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि टाइम मैगजीन की लिस्ट में शामिल होना एक सम्मान की बात है. इतना ही नहीं टाइम मैगजीन का ये आकलन उसकी कंपनियों और ग्रुप के कॉम्प्रिहेंसिव परफॉर्मेंस पर मुहर लगाता है.
इन पैमानों पर खरी उतरी अडानी की कंपनियां
अडानी ग्रुप की कंपनियों को एम्प्लॉई सैटिस्फेक्शन के मामले अच्छा पाया गया है. टाइम मैगजीन ने इसके लिए पूरी दुनिया के 50 से अधिक देशों में कुल 1,70,000 लोगों के बीच सर्वे किया. इसमें अडानी ग्रुप की कंपनियों के एम्प्लॉई भी शामिल रहे.
अडानी ग्रुप की कंपनियों को रेवेन्यू ग्रोथ के पैमाने पर भी खरा पाया गया है. इसमें उन कंपनियों को शामिल किया गया जिनका रेवेन्यू 2023 में 10 करोड़ डॉलर से अधिक रहा और 2021 से 2023 के बीच ग्रोथ दर्ज की. इतना ही नहीं इस सर्वे का तीसरा पैमान सस्टेनबिलिटी था और इस आधार पर भी अडानी ग्रुप की कंपनियों को बेहतर पाया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *