Gautam Adani के बेटे को मिलेगा इस दिग्गज का साथ, जानिए पूरी प्लानिंग?
गौतम अडानी के बेटे करण अडानी को एक दिग्गज का साथ मिलने वाला है. उस दिग्गज का नाम है अश्विनी गुप्ता. जिसे अदानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह निसान मोटर्स के फॉमर ग्लोबल सीओओ थे. यह नियुक्ति अडानी पोर्ट के इंटरनल रीस्ट्रक्चर का हिस्सा है. इसी के तहत करण अडानी को एमडी की भूमिका दी गई है. साथ ही गौतम अदानी को कंपनी को ‘एग्जीक्यूटिव चेयरमैन’ के रूप में फिर से नामित किया गया है.
ऑटोमोटिव मार्केट के अनुभवी गुप्ता को दिसंबर 2019 में निसान का सीओओ नियुक्त किया गया था और दुनिया भर में प्रमुख पार्टनरशिप को बढ़ावा देने में उनका काफी अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. उनके पास ऑटोमोटिव, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टी में लगभग तीन दशकों का अनुभव है. उन्होंने रेनॉल्ट निसान अलायंस में भी अहम भूमिका निभाई है. गुप्ता ग्लोबल लेवल पर रिकॉगनाइज लीडर हैं, जिन्होंने इलेक्ट्रिफिकेशन, ऑटोनॉमस ड्राइविंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से कस्टमर सॉल्सूशंस प्रोवाइड कराया है.
करन अडानी ने क्या कहा
एपीएसईजेड के हाल ही में एमडी बने करण अडानी ने कहा कि उनकी नियुक्ति पोर्ट सेक्टर में हमारी ग्लोबल लीडरशिप पोजिशन को मजबूत करने का रणनीतिक कदम है. हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता, नेतृत्व कौशल और ग्लोबल एक्सपोजर कंपनी की ग्रोथ में काफी काम आएगी. अडानी पोर्ट श्रीलंका पोर्ट पर काम कर रहा है. इस पोर्ट के लिए अमेरिका की सरकारी एजेंसी से अडानी को फंडिंग मिली है. ऐसे में करण अडानी को एमडी बनाना और अश्विनी गुप्ता कंपनी को सीईओ नियुक्त करना काफी अहम माना जा रहा है.
रिकॉर्ड लेवल पर अडानी पोर्ट का शेयर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद साल 2023 के शुरुआती कुछ महीने भले ही अडानी पोर्ट के लिए अच्छे ना रहे हो, लेकिन उसके बाद कंपनी ने अच्छी रिकवरी रही है. अडानी पोर्ट ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी रही जिसके शेयर हिंडनबर्ग के असर से सबसे बाहर निकले और निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी किया. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर रिकॉर्ड लेवल पर है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.74 फीसदी की तेजी के साथ 1154.10 रुपए पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1,159.90 रुपए के साथ रिकॉर्ड हाई पर भी पहुंच गया. वैसे अडानी पोर्ट ने बीते 6 महीने में 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.