बीवी की जान बचाने के लिए दी थी किडनी, तलाक होते ही पति बोला-किडनी वापस दो
अंगदान महादान माना जाता है. अपने को तो छोड़िए, तमाम लोग आजकल दूसरों के लिए भी अंगदान कर देते हैं . लेकिन ब्रिटेन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बीवी की जान बचाने के लिए एक शख्स ने किडनी दान की थी.
लेकिन जैसे ही तलाक हुआ, उसने दावा ठोंक दिया. कहा-या तो मेरी किडनी वापस करो या फिर पैसे दो.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक का ये अनोखा मामला हाल ही में फाइल किया गया था. रिचर्ड बतिस्ता नाम के एक शख्स की 1990 में डोनेल से शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. 2001 में डोनेल की तबीयत खराब होने लगी. उनकी दोनों किडनी ने काम करना बंद कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट करना होगा, वरना जान बचाना मुश्किल है. तब रिचर्ड ने अपनी एक किडनी उन्हें दान कर दी थी. लेकिन 4 साल बाद डोनेल ने उन्हें तलाक दे दिया. इससे रिचर्ड काफी निराश हो गए.
पत्नी डोनेल का किसी और के साथ अफेयर
अब रिचर्ड ने कोर्ट में केस फाइल किया है. उनका दावा है कि पत्नी डोनेल का किसी और के साथ अफेयर है. इसलिए उसने तलाक दिया है. अब या तो उसे किडनी वापस करनी होगी. या फिर उसके बदले पैसा दे. किडनी के बदले रिचर्ड बतिस्ता ने अपनी पत्नी से 1.2 मिलियन पाउंड देने की मांग की है. लेकिन क्या ऐसा संभव है?
वापस उसे देना संभव नहीं
मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि किडनी किसी को एक बार लग गई तो वापस उसे देना संभव नहीं है. इसके लिए डोनेल को दोबारा वही ऑपरेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इससे उसकी जान को खतरा है, क्योंकि उसकी दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. अगर ये किडनी भी निकाल दी गई तो उसे बचाना असंभव होगा. कोई ने इस मामले में फैसला सुनाया. मैट्रिमोनियल रेफरी जेफरी ने कहा कि रिचर्ड का मुआवजा और किडनी मांगना न केवल कानून के अनुसार किए जाने वाले समाधान के विपरीत है, बल्कि मानवीय रूप से गलत भी है.