बिना पढ़े दिया अंग्रेजी का पेपर, फेल होने का पूरा यकीन, निबंध की जगह ऐसी बात लिख आई लड़की

भारत में इन दिनों माहौल काफी नाजुक है. कई जगहों पर बोर्ड के एग्जाम्स अभी चल ही रहे हैं तो कई जगह खत्म हो गए हैं. हर तरफ अब कॉपियों को जांचने का काम चल रहा है. समय से रिजल्ट आ जाए, उसके बाद आगे एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस वजह से टीचर्स भी पूरे लगन से कॉपियां जांचने में जुट गए हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ स्टूडेंट्स की कॉपियां काफी वायरल हो रही हैं.

कई बार स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई सही से नहीं करते. चूंकि उन्हें भी पता है कि बोर्ड एग्जाम्स के रिजल्ट कितने महत्वपूर्ण होते हैं. इस वजह से वो पास होने के लिए कोई भी तिगड़म भिड़ाने से पीछे नहीं हटते. कुछ बच्चे आंसर शीट में पैसे डाल देते हैं तो कुछ ऐसी बातें लिख देते हैं, जिसे पढ़कर टीचर्स के होश उड़ जाते हैं. हाल ही में जबलपुर की एक महिला टीचर ने दो कॉपियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें छात्रों ने सवाल के जवाब की जगह टीचर्स को इमोशनल कर पास कर देने की रिक्वेस्ट की.

पास कर दें वरना

पहला मामला अंग्रेजी की परीक्षा का है. बारहवीं की एक छात्रा को लगा कि उसका पेपर अच्छा नहीं गया है. इस वजह से उसने निबंध की जगह टीचर के सामने खुद को पास कर देने की रिक्वेस्ट ही लिख डाली. उसने लिखा कि अगर उसे फेल किया गया तो मां-बाप उसे आगे नहीं पढ़ाएंगे. वो लोग उसकी शादी करवा देंगे. ऐसे में उसे प्लीज पास कर दिया जाए.

शुरू हुआ है ऐसा ट्रेंड

कॉपी में ऐसी इमोशनल बातें लिखना कॉमन है. पिछले कुछ सालों से कई छात्रों ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है. छात्र अपनी आंसर शीट में भगवान का नाम लिखकर जवाब देना शुरू कर रहे हैं. एक छात्र ने पहले पन्ने पर भगवान सरस्वती की वंदना की. वहीं एक अन्य छात्र ने शिव का नाम लिखा. टीचर के मुताबिक़, इन सभी हथकंडों का उनपर कोई असर नहीं पड़ता. वो सिर्फ सही जवाब के आधार पर अंक देते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *