मोटापे के साथ ही इन गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा दिलाता है सेंधा नमक
आयुर्वेद के अनुसार सफेद नमक कई सारी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है, क्योंकि यह कई प्रकार के इंडस्ट्रियल प्रोसेस के बाद बनता है. वहीं, प्राकृतिक रूप से मौजूद सेंधा नमक शरीर के लिए उतना ही अधिक फायदेमंद होता है.
यह नमक आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपकी हेल्थ को भी अच्छा रखता है. इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, कॉपर, सेलेनियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं.
आयुर्वेद की मानें तो शरीर में वात, पित्त और कफ तीनों का बैलेंस होना काफी आवश्यक होता है. सेंधा नमक इन तीनों का बैलेंस शरीर में बनाता है. इसका सेवन कई प्रकार की गंभीर बीमारियों को दूर कर सकता है.
पुरुषों की कमजोरी करे दूर
सेंधा नमक खाने से पुरुषों की कमजोरी दूर होती है. उनका स्पर्म काउंट भी अच्छा होता है. इसके साथ ही यह परफार्मेंस और फर्टिलिटी को भी अच्छा बनाता है. यह मर्दों के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है.
वजन करता है कंट्रोल
इस नमक का इस्तेमाल करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. इस कारण वजन को कंट्रोल करने और भूख को कम करने में यह सहायता करता है.