GHKKPM 16 Jan: रीवा छुटा देगी शगुन की मेहंदी, सामने आएगा किरण का असली मकसद
गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब तक दिखाया गया कि सवि डोनर की तलाश कर रही होगी। किरण हरिणी को ब्लड देगा और सारा परिवार खत्म होने और हरिणी की ये हालत होने का जिम्मेदार सवि को ठहराएगा।
रीवा की मेहंदी की रस्म होगी वहां लोग ईशा के बारे में पूछेंगे। सुलेखा बोलेगी कि वह मां है। फंक्शन में नाच-गाना होगा। ईशान के वहां न होने पर भोसले फैमिली में बवाल मच जाएगा। रीवा अपनी मेहंदी छुटा देगी।
सवि को दोष देगा किरण
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ईशान अपना मेहंदी का फंक्शन छोड़कर सवि की मदद करने पहुंचेगा। वहां किरण हरिणी को खून देने आएगा। सवि उसे जाने को कहेगी तो बोलेगा कि अपनी वाइफ को बचा रहा है। उसका पूरा परिवार खत्म हो गया। सवि बोलेगी कि वह है उसकी जरूरत नहीं। किरण कहेगा वो है इसीलिए ये सब हुआ। ईशान किरण की कॉलर पकड़ लेगा। नर्स उसे छुड़ाएगी।
ईशान की हरकत पर रोएगी रीवा
ईशान के घरवाले उसे खोजेंगे। वो नहीं मिलेगा। दूर्वा मोबाइल पर देखेगी कि सवि को ब्लड की जरूरत है तो वह बोलेगी कि ईशान सवि के पास गया होगा। यशवंत ईशान के दोस्त प्रतीक को डांटेगा कि उसने क्यों नहीं बताया। रीवा को पता चलेगा कि ईशान चला गया तो वह दुखी होगी और मेहंदी छुड़ा देगी। रीवा रोकर चली जाएगी। ईशान को घर की सिचुएशन पता चलेगी तो वह वहां से आ जाएगा। रीवा अपने कमरे में रोएगी। वह रीवा को समझाएगा और कहेगा कि सवि की फैमिली खत्म हो गई। उसे शादी पोस्टपोन कर देनी चाहिए।