ऋषभ पंत को दूसरी जिंदगी देने वाला शख्स, आज उसी के दम पर दौड़ रहा है ये क्रिकेटर, धोनी, युवराज से भी है खास रिश्ता
ऋषभ पंत के साथ हुए सड़क हादसे को एक साल पूरे हो चुके हैं. 30 दिसंबर 2022 को ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थी. हालांकि, अब एक साल बाद की पंत उन चोटों से उबरने के आखिरी मोड़ पर खड़े हैं और यही वजह है कि अब बहुत जल्दी ही मैदान पर उनकी वापसी की उम्मीद भी की जा रही है.
ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी में अभी वक्त है. लेकिन, वापसी होगी इसकी उम्मीद जरूर है. सवाल है 30 दिसंबर 2022 को हुए सड़क हादसे के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर ये उम्मीद बंधाई किसने? ऋषभ पंत को दूसरी जिंदगी देने वाले उस शख्स का नाम है दिनशॉ परदीवाला, जो कि मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के ऑर्थोस्कोपी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. एक साल पहले हुए उस कार एक्सीडेंट के बाद आज जो आप पंत को अपने पैरों पर चलते-फिरते और दौड़ते दिख रहे हैं, वो उन्हीं की कोशिशों का नतीजा है.
कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर दिनशॉ परदीवाला ने ही एक्सीडेंट के बाद उनके घुटने की सर्जरी की थी. उनके किए सफल सर्जरी की बदौलत ही ऋषभ पंत के फिर से मैदान पर वापसी की उम्मीद जग उठी है. और, इसमें दो राय भी नहीं कि बहुत जल्दी ही ये उम्मीद परवान चढ़ेगी.
पंत को दूसरी जिंदगी देने वाला कौन?
कहते हैं धरती पर डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं. और, ऋषभ पंत के लिए दिनशॉ परदीवाला भी वैसे ही हैं. हालांकि, इनकी पहचान सिर्फ ऋषभ पंत की सर्जरी करने वाले डॉक्टर के तौर पर नहीं रही. बल्कि इनका नाता धोनी, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटरों से भी रहा है. मतलब इन्होंने इन सभी क्रिकेटरों का भी इलाज किया है. मतलब, भारतीय क्रिकेट से दिनशॉ परदीवाला का रिश्ता जरा खास रहा है.
धोनी के अलावा परदीवाला ने युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटरों का भी इलाज किया है. और, सिर्फ क्रिकेटर्स ही क्यों उनसे इलाज पाने वालों में शामिल भारतीय एथलीट्स भी कम नहीं हैं. साल 2018 में उन्होंने 12 ऐसे खिलाड़ियों की सर्जरी की थी, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता था. ऐसे खिलाड़ियों में पीवी सिंधु से लेकर सुशील कुमार तक सभी शामिल रहे थे.
रिकवरी मोड पर ऋषभ पंत
मतलब, दिनशॉ परदीवाला ने इलाज कर दिया तो रिकवरी पक्की है. और, इसका उदाहरण हम ऋषभ पंत और एमएस धोनी के तौर पर ताजा-ताजा देख रहे हैं. दोनों क्रिकेटर तेजी से अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं. पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते वो साल 2023 में क्रिकेट के मैदान से दूर ही रहे. लेकिन, उम्मीद है कि 2024 में वो मैदान पर नजर आएं. वैसे उनकी रिकवरी को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है. ना भारतीय टीम को और ना ही खुद पंत को. मतलब वो पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर वापसी करें, इसी में सबकी भलाई है.