Glenn Maxwell अनिश्चितकाल के लिए IPL से बाहर, बोले- थक गया हूं

बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में इस सीजन जीत के लिए तरह रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है. उसके स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इस लीग से अनिश्चितकाल का ब्रेक ले लिया है.

सोमवार को टीम की हार के बाद वह मीडिया से बात करने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने यहां बताया कि इस मैच से पहले उन्होंने कप्तान फाफ (डुप्लेसिस) को अपनी जगह किसी और खिलाड़ी को आजमाने को कहा था.

वह इस लीग में फिलहाल नहीं खेलेंगे क्योंकि वह शारीरिक और मानसिक थकान महसूस कर रहे हैं. उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर वह कब तक क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में ही वापसी करने की बात कही है.

सोमवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 बना दिया. इस सीजन इससे पहले भी उसने यह इतिहास रचा था, जब मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 277 रन बनाए थे. इस मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स की टीम 25 रन से मैच हार गई. टीम ने मैक्सवेल की जगह यहां विल जैक्स को मौका दिया था लेकिन वह खरे नहीं उतरे.

मैच के बाद मैक्सवेल ने कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत ही आसान निर्णय था. मैं पिछले मैच के बाद फाफ (डुप्लेसिस) और कोचों के पास गया और मैंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें किसी और को आजमाना चाहिए. मैं पहले भी ऐसी स्थिति में रहा हूं, जहां आप खेलते रहते हैं और खुद को एक गहरे गड्ढे में फंसा लेते हैं. तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है, जब मैं मानसिक और शारीरिक ब्रेक लूं ताकि मैं अपने शरीर को तरोताजा कर सकूं और टूर्नामेंट में मेरी दोबारा जरूरत हो तो मैं प्रभावी ढंग से टीम के काम आ सकूं.’

बता दें इस सीजन RCB की हालत खस्ता है वह इस लीग में अपना आधा सफर पूरा कर चुकी है और अब तक खेले 7 मैचों में से वह 6 में हारी है, जबकि उसने एकमात्र मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर में जीता है. अब यह टीम रविवार दोपहर को अपना अगला मुकाबला कोलकाता में खेलेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *