Glowing Skin: बिना पार्लर जाए चमकेगी स्किन! राखी से पहले कर लें ये 4 काम

Rakhi Makeup Tips: रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ये त्योहार श्रावण महीने की पूर्णिमा वाले दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं. राखी के मौके पर वह खासतौर पर शानदार आउटफिट से लेकर ज्वेलरी को चुनती हैं. कुछ महिलाएं तो पार्लर जाकर स्किन केयर करवाती हैं.
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पार्लर जाने का समय बिल्कुल भी नहीं मिलता है. ऐसे में आप घर पर ही कुछ स्किन केयर रुटीन को फॉलो करके चमकती त्वचा पा सकते हैं. तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप राखी पर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
CTM रुटीन करें फॉलो
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सीटीएम यानी क्लींजिंग, टोनर और मॉश्चराइजर रुटीन को फॉलो करना चाहिए. रात में सोने से पहले चेहरे की अच्छी तरह से क्लींजिंग करें. इसके बाद, टोनर लगाएं और फिर बाद में मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी.
होममेड स्क्रब
अगर आप बाजार वाले स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो घर पर ही इसे तैयार करके स्किन केयर में इस्तेमाल कर सकते हैं. होममेड स्क्रब में किसी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं होता है.इससे किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा. इसे तैयार करते वक्त ये ध्यान रखें कि आपको कौन सी चीजें सूट करती हैं और कौन सी नहीं.
फेस मास्क
घर पर रहकर चमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो फेस मास्क का इस्तेमाल करें. एक अच्छे फेस मास्क से स्किन ग्लोइंग बनती है.मास्क आपकी त्वचा को अंदर से साफ करके ग्लोइंग बनाएगा. इसके इस्तेमाल से राखी के दिन आपकी त्वचा खिल उठेगी.
सनस्क्रीन है जरूरी

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना कभी न भूलें. ये आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित लेयर का इस्तेमाल करती है. ये स्किन को सूरज की खतरनाक किरणों से बचाती है.चाहे घर से बाहर न भी जाएं, तब भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सनस्क्रीन कम से कम 40 एसपीएफ वाली होनी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *