Gmail बंद होगी! इंटरनेट पर फैली सनसनी का Google ने दिया यह जवाब

Gmail बंद (Gmail shutdown) होने की वायरल हो रही खबरों के बीच Google ने क्लियर कर दिया है कि Gmail की ईमेल सर्विसेज जारी रहेंगी। गूगल के अनुसार, प्लेटफॉर्म के शटडाउन होने जैसी सभी अफवाहें झूठ हैं। गूगल ने सोशल मीडिया हैंडल से पुष्टि कर दी है कि जीमेल रहेगी। इसके बंद होने की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। ज्ञात हो कि इंटरनेट पर पिछले दिन से जीमेल के बंद होने की अफवाहें तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच यूजर्स सकते में थे कि अगर जीमेल की ईमेल सर्विस बंद हो जाती है तो क्या होगा। लेकिन अब गूगल ने इसे लेकर ऑफिशियल पोस्ट जारी कर दिया है।

Google ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट खासतौर पर जीमेल की बंद होने की अफवाहों को लेकर किया गया है। गूगल ने लिखा, ‘Gmail is here to stay.’ यानी जीमेल अभी कहीं नहीं जा रही, ईमेल समेत सभी सर्विसेज जारी रहेंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ही कल से एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा था जिसमें लिखा था कि जीमेल बंद होने के कगार पर है। रोचक बात यह है कि पोस्ट में गूगल के ही ईमेल का स्क्रीनशॉट शामिल किया गया था। जिसके साथ में लिखा था, ‘Google is sunsetting Gmail’. यानी गूगल जीमेल को बंद करने जा रहा है।

जीमेल के बंद होने की तारीख भी यहां मेंशन की गई थी। 1 अगस्त 2024 से सर्विस बंद होने की बात इस पोस्ट में की गई थी। इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया कि जीमेल बंद हो गया तो लाखों करोड़ों अकाउंट्स का क्या होगा। जीमेल अकाउंट्स में यूजर्स का जो स्टोरेज है उसका क्या होगा। आइए जानते हैं कि अगर जीमेल बंद होने लगे तो यूजर्स पर इसका क्या असर होगा।

Google की ईमेल सर्विस Gmail अगर सच में ही बंद होने लगे तो क्या होगा! मार्केट में इससे भूचाल आ सकता है। Gmail केवल पर्सनल यूजर्स द्वारा इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि गूगल कंपनी अपने एंटरप्राइज कस्टमर्स को कस्टमाइज्ड जीमेल आईडी भी देता है। तो ऐसे में बिजनेसेज को बड़ा झटका लगेगा। इसके अलावा जीमेल आईडी थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए साइन-इन करने में भी इस्तेमाल होती है। वहीं, एंड्रॉयड फोन के लिए साइनअप करते समय भी जीमेल आईडी इस्तेमाल होती है। इसलिए जीमेल का बंद होना दुनियाभर में अरबों यूजर्स को प्रभावित करेगा। खैर, गूगल ने पोस्ट के माध्यम से इस तरह की अफवाहों पर ऑफिशियल ब्रेक लगा दिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *