GOAT: थलपति विजय की जिस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, वो हिंदी में क्यों नहीं होगी रिलीज?

Thalapathy Vijay जल्द एक्टिंग छोड़कर पॉलिटिक्स ज्वाइन करने वाले हैं. अपनी पार्टी लॉन्च कर चुके हैं. पर उससे पहले उन्हें दो बड़े काम पूरे करने हैं. पहला- The Greatest of all Time (GOAT) और दूसरा- पॉलिटिकल और आखिरी फिल्म. इस वक्त वो जिस फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, वो है GOAT. यह उनकी सेकंड लास्ट फिल्म है. फिल्म का कुछ वक्त पहले ही ट्रेलर आया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. वहीं रिलीज से पहले ही पिक्चर ने कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है. पर इस गुड न्यूज के बीच नॉर्थ इंडिया फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर आई है. ऐसा पता लगा है कि फिल्म का हिंदी वर्जन किसी भी नेशनल चेन्स में रिलीज नहीं होगा.
थलपति विजय की Greatest of All Time को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. उनकी सेकंड लास्ट फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. अब खबर आई कि जिस फिल्म का साल की शुरुआत से ही इंतजार किया जा रहा है, उसका हिंदी वर्जन नॉर्थ इंडिया के नेशनल सिनेमा चेन्स में रिलीज नहीं होगा.
GOAT क्यों हिंदी में रिलीज नहीं हो रही?
हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि The Greatest of All Time का हिंदी वर्जन नेशनल सिनेमा चेन्स में रिलीज नहीं होगा. इसमें PVR, Inox और Cinepolis शामिल है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए बताया कि मेकर्स ने ऐसा फैसला क्यों लिया है? इसकी वजह है कि इन नेशनल चेन्स में लागू की जाने वाली वो लॉन्ग स्टैंडिंग पॉलिसी, जिन्हें इम्प्लीमेंट किया गया है. इस फैसले के चलते उनके सिनेमाघरों में हिंदी फिल्मों की रिलीज पर असर भी पड़ता है. जिस पॉलिसी की वजह से Goat हिंदी में रिलीज नहीं हो रही, वो क्या है? सबसे पहले जान लीजिए.
नेशनल चेन्स की एक पॉलिसी है, जिसके तहत किसी भी नई हिंदी फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज और ओटीटी प्रीमियर के बीच 8 हफ्ते का गैप होना जरूरी है. इसकी वजह यह है कि डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने से पहले फिल्मों को थिएटर में ज्यादा से ज्यादा शोज मिले. यही वो पॉलिसी है, जिसके चलते GOAT के मेकर्स ने फैसला लिया है कि इस पिक्चर को हिंदी में नेशनल चेन्स में रिलीज नहीं किया जाएगा.
5 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लेकिन बुक माय शो जैसे बुकिंग प्लेटफॉर्म में हिंदी वर्जन लिस्टेड नहीं है, जिसके बाद से ही फैन्स X पर मेकर्स को टैग कर सवाल कर रहे थे. एक यूजर लिखता है: मुझे फिल्म देखनी है पर हिंदी वर्जन में उपलब्ध नहीं है, ऐसा क्यों हो रहा है? हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इसका सीधा कनेक्शन उसी पॉलिसी से है.
नॉन हिंदी वर्जन कहां-कहां उपलब्ध है?
हालांकि, साउथ इंडिया के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है. The Greatest of All Time का नॉन हिंदी वर्जन साउथ इंडिया मार्केट में रिलीज किया जाएगा. इसमें PVR, INOX और Cinepolis शामिल है. हाल ही में कमल हासन की Indian 2 रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई, जिसके बाद 8 हफ्ते से कम गैप में ही मेकर्स ने इसका हिंदी डब वर्जन ओटीटी पर उतार दिया. डील साइन करने के बावजूद फिल्म को 6 हफ्तों से पहले ओटीटी पर लाया गया, जिसके बाद मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *