Godawari Eblu Cety: डिजाइन ऑटो जैसा, साढ़े 4 घंटे में फुल चार्ज, इतने रुपये में लॉन्च हुआ नया E-Rikshaw

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने इंडियन मार्केटे में एक नया ई-रिक्शा Eblu Cety लॉन्च किया है. ऑटो के डिजाइन का यह नया ई-रिक्शा शहरों में सफर के करने के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. गोदावरी का ई-रिक्शा 1,99,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुआ है. Eblu Cety को शहरों में सफर की डिमांड को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें ड्राइवर के अलावा चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. यह भीड़भाड़ वाली शहर की गलियों में घूमने की बढ़िया सवारी हो सकती है.
Eblu Cety के डायमेंशन को काफी सोच-समझकर डिजाइन किया गया है. इस ई-रिक्शा में 2170mm का व्हीलबेस, 993mm की कुल चौड़ाई, 2795mm की कुल लंबाई और कुल मिलाकर 1782mm की ऊंचाई शामिल है. 240mm की मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से यह ई-रिक्शा शहरों में अलग-अलग जगहों तक आराम से जा सकता है.
Eblu Cety ई-रिक्शा की रेंज
ई-रिक्शा का डिजाइन ऑटो की शेप का बनाया गया है. इसे चलाते समय ड्राइवर को सामने का ट्रैफिक साफ तौर पर नजर आता है. इसमें एक ऑटोमैटिक वाइपर भी मिलेगा. इसमें सफर करने वाले लोगों को इससे सुविधा मिलेगी. परफॉर्मेंस की बात करें तो Eblu Cety की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है.
एक बार फुल चार्ज करने पर यह ई-रिक्शा 95 किमी दौड़ सकता है. इसकी ग्रेडेबिलिटी और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम इसे सिटी ट्रांसपोर्ट के लिहाज से बेहतर बचत करने वाला ई-रिक्शा बनाते हैं.
Eblu Cety: पॉल्यूशन फ्री EV
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के डायरेक्टर और सीईओ हैदर खान ने Eblu Cety ई-रिक्शा के लॉन्च के दौरान कहा कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स बिजली से चलने वाली गाड़ियों को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. उनका लक्ष्य है कि हर कोई आसानी से और पॉल्यूशन फ्री गाड़ी चला सके. Eblu Cety इसी कोशिश का हिस्सा है.
उन्होंने आगे कहा कि इस गाड़ी को बनाने में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि यात्री और ड्राइवर दोनों को सफर करने में मजा आए. लेकिन सिर्फ अपनी गाड़ी का होना ही काफी नहीं है. बसों और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट गाड़ियों को भी पॉल्यूशन फ्री बनाना बहुत जरूरी है.
Eblu Cety: वारंटी और कीमत
Eblu Cety पावरफुल ली-आयन बैटरी पैक से साथ आती है. इसकी बैटरी मात्र 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. इसमें फॉरवर्ड और रिवर्स मोड मिलेंगे. ई-रिक्शा पर 12 महीने या 20,000 किमी की वारंटी मिल रही है. बैटरी और चार्जर के लिए 3 साल या 80,000 किमी की वारंटी दी गई है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,999 रुपये है. इसे आप भारत में मौजूद गोदावरी की ऑथोराइज्ड डीलरशिप से खरीद सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *