NCR के इस इलाके में गोदरेज ने 3 हजार करोड़ रूपये के बेचे 1 हजार से ज्यादा मकान, कंपनी ने दिया बयान

मुबंई में 3400 एकड़ जमीन के साथ वहां की सबसे बड़ी जमींदार गोदरेज प्रॉपर्टीज ने लिमिटेड (जीपीएल) ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई परियोजना पेश करने के तीन दिन के भीतर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 1,050 से अधिक मकान बेचे हैं.

यह आवासीय क्षेत्र में मजबूत बिक्री गति को दर्शाता है. पिछले 18 महीने में गुरुग्राम में पेश की गईं आवासीय परियोजनाएं सफल रही हैं. वहां अपार्टमेंट बिक्री के लिए पेश किए जाने के कुछ दिन के भीतर ही बिक जाते हैं.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, ‘‘मूल्य और बिक्री के मामले में यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की अभी तक की सबसे सफल परियोजना रही.’’ यह परियोजना गुरुग्राम में जीपीएल का सबसे बड़ा आवासीय विकास है.

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा, ‘‘गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है. हम आने वाले वर्षों में गुरुग्राम में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.’’

साल में चौथी बार 2000 का आंकड़ा पार

यह गुरुग्राम में दूसरी बार और पूरे भारत में चौथी बार है, जब जीपीएल ने वित्त वर्ष 24 में लॉन्च 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने Q4 FY24 में मुंबई के कांदिवली में स्थित अपने प्रोजेक्ट, गोदरेज रिजर्व में ~ 2,690 करोड़ रुपये की इन्वेंट्री बेची.

इसने अपने प्रोजेक्ट, गोदरेज एरिस्टोक्रेट, जो कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, गुरुग्राम के सेक्टर 49 में स्थित है, में 2,875 करोड़ रुपये से अधिक की इन्वेंट्री बेची और वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में नोएडा में अपने प्रोजेक्ट, गोदरेज ट्रॉपिकल आइल में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हासिल की.

कंपनी का बयान

जीपीएल ने कहा, ‘‘कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में गुरुग्राम में बिक्री में सालाना आधार पर 473 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक मजबूत आधार पेश करती है…’’ गोदरेज प्रॉपर्टीज व्यवसाय समूह गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है.

यह देश के अग्रणी डेवलपर्स में से एक है. यह मुख्य रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में आवासीय परियोजनाओं का विकास करता है. इसने हाल ही में हैदराबाद बाजार में प्रवेश किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *