स्कूटी पर अजीब हालत में जा रहा था शख्स, SDOP को देखा तो हंसने लगा, टोकने पर भी नहीं रुका और फिर…
ग्वालियर में एक शख्स स्कूटी पर चार बच्चियों को ले जा रहा था. पुलिस ने रोककर नियमों का पालन करने की सीख दी. दरअसल, बेहट एसडीओपी संतोष पटेल बड़ागांव से गुजर रहे थे, तभी सड़क पर एक शख्स अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से चार बच्चियों को लेकर जा रहा था. बच्चियां स्कूल से घर लौट रही थीं. एसडीओपी ने जब इस नजारे को देखा तो उस व्यक्ति का वीडियो बना लिया. साथ ही उसे ऐसा न करने की हिदायत दी. व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से इस तरह की गलती न दोहराने की कसम भी खाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एसडीओपी की गाड़ी देखकर मुस्कुराने लगा शख्स
शख्स स्कूटी पर चार बच्चियों को बैठाकर जा रहा था. जैसे ही एसडीओपी की गाड़ी देखी तो हंसने लगा. एसडीओपी ने उससे स्कूटी रोकने को कहा. शख्स ने स्कूटी की रफ्तार धीमी तो की लेकिन रोका नहीं. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने थोड़ा सख्त लहजे में उसे स्कूटी रोकने के लिए कहा. इतना ही नहीं, अपने बचाव में व्यक्ति ने कहा कि वह धीमे-धीमे स्कूटी चलाकर जा रहा है.
घटना के संबंध में एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया, ‘एक सज्जन अपनी चार बेटियों को स्कूटी में बैठाकर स्कूल से वापस घर ले जा रहे थे. मुझे दिखे तो लगा कि ये खतरनाक स्थिति है. दुर्घटना भी हो सकती है. मैंने उन्हें समझाया. दो बच्चियों को आगे और दो बच्चियों को पीछे बैठाए हुए थे. साथ ही हेलमेट लगाने की भी समझाइश दी. उन्हें गलती का अहसास हुआ और उम्मीद है कि आगे वह ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे.’