Gold Bond: क्यों खरीदना चाहिए SGB? 8 साल में दिया बंपर रिटर्न… लगाना होगा 6213 रुपये
सस्ता सोना खरीदने की सॉवरेन गोल्ड बोल्ड स्कीम की नई सीरीज आज से शुरू हो गई है. Sovereign Gold Bond Series IV का पब्लिक इश्यू 16 फरवरी को बंद होगा. कम कीमत में गोल्ड में निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए ये एक शानदार मौका माना जा सकता है.
इसमें सरकार ऑनलाइन खरीदारों के लिए मार्केट रेट से कुछ कम कीमत पर गोल्ड बॉन्ड्स की बिक्री करती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) की चौथी किस्त का इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. अगर आप ऑनलाइन इसमें निवेश करते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.
इसके जरिए निवेशक बिना फिजिकल गोल्ड खरीदे भी निवेश करक मुनाफा कमा सकते हैं. गोल्ड निवेशकों को इसमें डबल फायदा मिलता है. एक तो बॉन्ड की मैच्योरिटी के वक्त उन्हें मार्केट रेट के हिसाब से पैसा मिलता है और दूसरा इसमें सब्सक्राइबर्स को ढाई फीसदी का ब्याज भी ऑफर किया जाता है.
गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) सीरीज बनाएगी नया रिकॉर्ड!
अनुमान है कि ये 2023-24 की आखिरी गोल्ड बॉन्ड सीरीज हो सकती है. इस साल की इस चौथी स्कीम में Sovereign Gold Bond में निवेश का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. इसके पहले 2020-21 में SGB में 32.4 टन गोल्ड का सब्सक्रिप्शन लिया गया था. अब 2023-24 में दिसंबर तक के 9 महीनों के दौरान SGB के जरिए 31.6 टन गोल्ड में सब्सक्रिप्शन लिया जा चुका है. ऐसे में अनुमान है कि फरवरी में SGB की नई किश्त के आते ही मौजूदा कारोबारी साल में 2020-21 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. 2020-21 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की वजह कोविड-19 था.