इस गांव में बिकता है सोने सा सुनहरा घी, मिलावट साबित करने का चैलेंज, घर लेकर जाएं 1 लाख रु कैश
आज के समय में ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए कई तरह की मिलावट करने से बाज नहीं आते. लोग जरा से मुनाफे के लिए दूसरों की सेहत से खिलवाड़ कर देते हैं. खासकर जब खाने-पीने की चीजों के साथ मिलावट की जाती है, तब ये लोगों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है. लेकिन लालची लोग इस बात से कोई मतलब नहीं रखते. उनका मकसद होता है सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाना. लेकिन इस लालची दुनिया में राजस्थान के एक गांव में शुद्ध घी निकालने वालो ने अनोखा चैलेंज रखा है.
वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि वो दुनिया के सबसे शुद्ध घी को बेचते हैं. राजस्थान के श्याम विहार, नांगल सिरस में स्थित प्रियल डेयरी के मालिक ने बताया कि उनके यहां देसी गाय का घी ही बिकता है. वो लोग जर्सी गाय के दूध का इस्तेमाल नहीं करते. वीडियो में घी बनाने का सारा प्रॉसेस दिखाया गया. साथ ही ये भी बताया गया कि अगर किसी ने इस बात को साबित कर दिया कि उनके घी में मिलावट है,तो वो उसे एक लाख रुपए कैश इनाम देंगे.
सोने सा सुनहरा घी
वीडियो में सबसे पहले दूध से निकाले गए मक्खन को जमा करते दिखाया गया. इस मक्खन को मजदूर आग पर पिघलाते हैं. इसके बाद मक्खन से घी निकाला जाता है. जब घी को परात में जमा किया जाता है तब इसका रंग सोने सा सुनहरा नजर आता है. डेयरी मालिक के मुताबिक़, देसी गाय का घी ही सुनहरा दिखता है. घी को बिना हाथ लगाए मशीन की मदद से बोतलों में भरा जाता है.
देंगे एक लाख का इनाम
डेयरी मालिक ने बताया कि उनके पैक घी की डिमांड पूरे भारत में है. वो मात्र साढ़े सात सौ रुपए किलो घी बेचते हैं. अगर किसी को लगता है कि उनका घी मिलावटी है तो वो डिब्बे के साथ उनके डेयरी में आ सकता है. मिलावट सिद्ध होने पर ना सिर्फ उस शख्स को एक लाख कैश किया जाएगा, बल्कि उसके आने-जाने के किराए का पैसा भी डेयरी मालिक देगा. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. आज के मिलावट के जमाने में जिस ईमानदारी से डेयरी मालिक ने ये शुद्धता चैलेंज दिया है, वो लोगों का दिल जीत रहा है.