Gold Price Today: सोना और चांदी आज हुआ सस्ता, फटाफट चेक कर लें ताजा रेट्स
सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को कमजोर दर्ज की जा रही. घरेलू और विदेशी बुलियन मार्केट में नरमी दर्ज की जा रही. मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के चलते कॉमैक्स पर दबाव देखने को मिल रहा. इसके चलते घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही. साथ ही निवेशकों की नजर फेड के फैसलों पर भी है.
घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी है. MCX पर सोने का भाव करीब 100 रुपए की गिरावट के साथ 61900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 200 रुपए तक फिसल गई है. MCX पर 1 किलोग्राम चांदी 71666 रुपए पर आ गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल मार्केट में भी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. कॉमैक्स पर सोने का रेट कमजोरी के साथ 2015 डॉलर प्रति ऑन्स पर फिसल गया है. चांदी की कीमत भी कॉमैक्स पर टूट गई. फिलहाल 23 डॉलर के नीचे फिसल गई है. कॉमैक्स पर सोने और चांदी में दबाव की वजह मजबूत अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा है. क्योंकि बिजनेस एक्टिविटी अमेरिका में बढ़ी है.