Gold Price Today: अचानक सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए दाम में कटौती होने के बड़े कारण

सोने की कीमत में प‍िछले काफी द‍िन से उठा-पटक का दौर चल रहा है. साल की शुरुआत में सोना 2 जनवरी को 63602 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. हालांक‍ि इसके बाद इसमें ग‍िरावट आई और गुरुवार को यह ग‍िरकर 62000 रुपये से नीचे पहुंच गया.

हालांक‍ि शुक्रवार को सोने की कीमत में फ‍िर से तेजी देखी गई और यह 62000 रुपये के पार पहुंच गया. जनवरी महीने के दौरान ही सोने की कीमत में 1500 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी जा रही है. जानकारों का मानना है क‍ि आरबीआई की तरफ से जब तक ब्‍याज दर में कटौती नहीं की जाती, तब त‍क सोने के रेट में ग‍िरावट आ सकती है.

2 जनवरी को सोने की कीमत चढ़कर 63602 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. इस द‍िन सोना अब तक के र‍िकॉर्ड लेवल पर था. लेक‍िन 18 जनवरी को 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 61,982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

जारी आंकड़ों के अनुसार 19 जनवरी की सुबह सोने में फ‍िर से तेजी आई और यह 62,207 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.अगर 18 जनवरी (गुरुवार) के ह‍िसाब से देखें तो सोने में जनवरी की शुरुआत से लेकर 1,620 रुपये की ग‍िरावट देखी गई. आने वाले समय में इसमें और भी ग‍िरावट आ सकती है. आइए जानते हैं सोने की कीमत ग‍िरने के बड़े कारण-

डॉलर इंडेक्स में तेजी-

प‍िछले एक महीने के दौरान डॉलर इंडेक्स में 1.44% की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 103.3 पर पहुंच गया. इसका असर यह हुआ क‍ि कम डॉलर में ज्यादा सोना मिलने लगा.

यूएस डॉलर की मजबूती से अन्य मुद्राओं की तुलना में सोने का मूल्य कम हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डॉलर में निवेश से निवेशकों को ज्‍यादा रिटर्न मिलता है और सोने की मांग कम हो जाती है.

ब्‍याज दर घटने की उम्‍मीद कम-

अमेरिका में द‍िसंबर में महंगाई बढ़ी और कम हुई. इससे ब्‍याज दर घटने की संभावना 80 परसेंट से घटकर 60 प्रत‍िशत रह गई है. अमेर‍िका में महंगाई बढ़ना और बेरोजगारी कम होना इसका प्रमुख कारण हैं.

इसी का असर सोने की कीमत पर देखने को म‍िल रहा है. ब्याज दर में कटौती शुरू होने तक डॉलर मजबूत बना रहेगा. डॉलर ज‍ितना महंगा होगा, सोने की कीमत पर उतना असर द‍िखाई देगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *