Gold Silver Price : सोने की चमक बरकरार, हुआ 700 रुपए मजबूत, इतना टूटा चांदी का रेट

एक तरफ ग्लोबल इकोनॉमी में लगातार अनिश्चिता बनी हुई है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू भी टूट रही है. इस बीच सोना अपनी चमक बरकरार रखे हुए है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में कारोबार समाप्ति तक सोने के दाम में लगातार छठवें दिन भी तेजी दर्ज की गई है और इसका भाव 700 रुपए बढ़त के साथ बंद हुआ.
गुरुवार को 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने का भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में 700 रुपए की तेजी के साथ 76,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस बारे में अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 75,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
22 कैरेट सोने का इतना रहा दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने में भी व्यापार हुआ. शाम को कारोबार समाप्ति पर इसका भाव 750 रुपए तक चढ़ गया. 22 कैरेट वाले सोने की कीमत कारोबार खत्म होने पर 76,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना जहां सिक्के और बिस्किट बनाने में इस्तेमाल होता है. वहीं 22 कैरेट वाला सोना गहने बनाने में इस्तेमाल होता है.
एमसीएक्स के जिंस मार्केट में भी सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई. ये करीब 182 रुपए की तेजी के साथ 74,319 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को जिंस बाजार बंद रहे थे.
टूट गया चांदी का दाम
हालांकि सर्राफा बाजार में व्यापार के दौरान चांदी का भाव टूट गया. ये पिछले कारोबारी सत्र के 94,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव से 400 रुपए टूटकर बंद हुआ. इसका भाव 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. एमसीएक्स पर भी चांदी का दाम 134 रुपए टूटकर 91,808 रुपए प्रति किलोग्राम रहा है. इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स में सोना 6.90 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,466.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली बढ़त के साथ 30.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
दिल्ली के सर्राफा मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई. वहीं रुपए के डॉलर के मुकाबे कमजोर रहने से भी सोना मजबूत हुआ है गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.64 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *