Gold Silver Price: सोना चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए आज का लेटेस्ट प्राइज
सूबे की राजधानी पटनाके सबसे बड़े सर्राफा मंडी में सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमत अप्रैल महीने की शुरुआत से ही अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पिछले कुछ दिनों की तरह ही आज भी सोने और चांदी के दाम ऑल टाइम हाई चल रहे हैं।
गौरतलब है कि हिंदू नववर्ष यानी मंगलवार (09 अप्रैल) से सर्राफा बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की बढ़ी कीमतों ने नए कीर्तिमान भी गढ़े हैं। आज जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 73,900 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। वहीं चांदी भी अपने सारे पिछले रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है।
पिछले काफी दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सर्राफा मंडी में जल्द ही सोने चांदी की कीमतों में परिवर्तन होने की उम्मीद है।
सोना हुआ महंगा-
पटना सर्राफा बाजार में मगंलवार (09 अप्रैल) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,350 रुपए पर चल रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 73,900 है।
जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था। वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
चांदी ने भी मिलाया कदम और ताल
वहीं, आज चांदी आल टाइम हाई यानी 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जबकि कल तक चांदी की कीमत 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी। बता दें कि चांदी में 1000 रुपए प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड ब्रेकिंग इजाफा देखने को मिल रहा है।
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 64,850 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जबकि चांदी बेचने का रेट आज 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम है।