Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 22 अप्रैल, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 81 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73161 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 81939 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73404 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 73161 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 72868 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 67016 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 54871 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 42799 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 81939 रुपये की हो गई है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 73404 73161 243 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 73110 72868 242 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 67238 67016 222 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 55053 54871 182 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42941 42799 142 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585 82853 81939 914 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *