Gold Silver Price: सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आपके शहर का ताजा रेट
वाराणसी के सर्राफा बाजार में फरवरी के महीने में सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में शनिवार को सोने की कीमत में फिर तेजी आई है.
सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं, चांदी की कीमत में भी 200 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. बाजार में सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 3 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये उछलकर 58450 रुपये हो गई है. इससे पहले 2 फरवरी को इसका भाव 58300 रुपये था.
वहीं, 1 फरवरी को इसकी कीमत 58150 रुपये थी. हालांकि 31 जनवरी को भी इसका यही भाव था. जबकि 30 जनवरी को इसकी कीमत 57950 रुपये, तो 29 जनवरी को 57850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
170 रुपये बढ़ा 24 कैरेट का भाव
वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 170 रुपये उछलकर 63790 रुपये हो गई है. वहीं, 2 फरवरी को इसका भाव 63620 रुपये था.
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि सर्राफा बाजार में फरवरी महीने की शुरुआत में सोने चांदी के भाव ठहरे हैं, लेकिन अब उसकी कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है।
चांदी की कीमत में 200 रुपये का उछाल
सोने से इतर बात चांदी की कीमत में शनिवार 200 रुपये का उछाल आया है. अब एक किलो चांदी की कीमत 76500 रुपये हो गई है. इससे पहले 2 फरवरी को इसका भाव 76300 रुपये था. वहीं, 1 फरवरी को इसकी कीमत 76500 रुपये थी. जबकि 31 जनवरी को भी इसका यही भाव था. हालांकि 30 जनवरी को एक किलो चांदी की कीमत 76200 रुपये थी।