स्मार्टअप के लिए सुनहरा मौका! Qatar दे रहा 100 मिलियन डॉलर का फंड, Web Summit में शामिल हुए कई भारतीय स्टार्टअप

कतर की राजधानी दोहा में हाल ही में Web Summit Qatar 2024 का आयोजन संपन्न हुआ. अगले साल फिर से Web Summit Qatar का आयोजन होगा और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Web Summit Qatar में यहां Start-up Qatar ने सभी को अट्रैक्ट किया. कतर में होने वाला यह पहला एक बड़ा टेक इनोवेशन इवेंट है, जिसमें दुनियाभर के स्टार्टअप और टेक कंपनियों ने हिस्सा लिया. वेब समिट कतर के दौरान एक स्टार्टअप इनवेस्टमेंट प्रोग्राम से भी पर्दा उठाया. यहां कोई भी स्टार्टअप हिस्सा रजिस्ट्रेशन करा सकता है और योजनाओं और फंड का फायदा ले सकता है.

इस फंड का इंतजाम कतर के डेवलपमेंट बैंक (QDB) ने किया. इस प्रोग्राम का मकसद कतर देश में टेक कंपनियों का सेटअप लगाना है

और पहले से मौजूद कंपनियों का विस्तार करना है. वेब समिट कतर 2024 ने ढेरों कंपनियों को अट्रैक्ट किया है और यहां 100 से अधिक कंपनियों रजिस्ट्रेशन भी कराया, जो अलग-अलग सेक्टर से आती हैं. इसमें फिनटेक कंपनियां और कई टेक कंपनियां भी शामिल हैं.

कतर डेवलपमेंट बैंक (QDB) दे रहा है सहायता 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोग्राम का नाम Startup Qatar Investment Program है. इसको कतर डेवलपमेंट बैंक (QDB) ने सहायता की है. इस फंड के तहत 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर को रिजर्व किया है. भारतीय करेंसी में अगर कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 828 करोड़ रुपये बनता है.

फंड देने का ये है बनाया प्लान 

QDB ने खुलासा किया है कि इस प्रोग्राम के तहत 5 लाख अमेरिकी डॉलर उन स्टार्टअप को दिया जाएगा, जो कतर में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर उन कंपनियों के विकास में लगाएं जाएंगे, जो अपना ऑपरेशन मिडल ईस्ट के देशों में करेंगी. स्टार्टअप की मदद से लिए एक्सपर्ट की सहायता भी दी जाएगी. साथ ही देश में टैक्स, रजिस्ट्रेशन आदि में छूट का ऐलान किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *