केंद्रीय कर्मचारियों की चमकी किस्मत, DA में होगी बंपर बढ़ोत्तरी
अगर आप केद्रीय कर्मचारी हैं तो आने वाली तीन महीने में काफी खुशियांं आने वाली है। आने वाले महीने में कर्मचारियों को एक नहीं 2 नहीं बल्क 3 खास तोहफे मिलने वाले हैं। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
आपको बता दें नया साल कर्मचारियों के लिए काफी जरुरी होने जा रहा है। क्यों कि साल की पहली छमाही में काफी सारे बदलाव होने जा रहे हैं। इस साल लोकसभा का चुनाव होना है।
हाउस रेंट में भी होगा रिविजन
तीसरा और सबसे बड़ा तोहफा हाउस रेंट के तौर पर मिलेगा। इसमें भी रिवीजन अगले साल का होना है। एचआरए में रिवीजन की अगली दर 3 फीसदी की होगी। असल नियमों के अनुसार, महंगाई भत्ते में 50 फीसदी क्रॉस होने पर इसका रिवीजन भी होगा।
बहराल 27, 24, 18 फीसदी की दर से एचआरए दिया जाता है। इसे शहरों की कैटेगरी Z, Y, X में बांटा गया है। डीए 50 फीसदी का होगा तो एचआरए भी बढ़कर 30, 27, 21 फीसदी का हो जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे ये खास तोहफे
जानकारी के लिए मुताबिक इस साल डीए में इजाफा होने के साथ में ट्रैवल अलाउंस, एचआरए आदि साल मार्च तक होने की उम्मीद है। खासतौर पर जनवरी से लागू होने वाले डीए का ऐलान सरकार मार्च में करती है। ऐसे में मार्च महीने ये तय माना जाएगा।
ऐसे में सरकार का पूरा ध्यान इसी तरफ ही है। जैसे की पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि केद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी कंफर्म हो चुका है। इसके बाद दो और गुड़ न्यूज कंफर्म की जाएंगी।
डीए में होगा इतना ज्यादा इजाफा
आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारयों को अगले डीए का लाभ मिलेगा। बहराल इसके लिए मार्च महीने में 2024 तक का इंतजार करना होगा। जुलाई से दिसंबर तक एआईसीपीआई कंफर्म हो चुका है कि अब कम से कम केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा।
नवंबर एआईसीपीआई के नंबर्स आ चुके हैं। दिसंबर का नवंबर भी बाकी हैं कि मंहगाई भत्ते में अभी तक 4 फीसदी का उछाल आ चुका है। मौजूदा डीए की दर 46 फीसदी है। इसके बाद डेटा के मुताहबि डीए का स्कोर 49.68 फीसदी हो चुकी है।
ट्रैवल अलाउंस में आएगा उछाल
दूसरे तोहफे के तौर पर ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा। डीए के बढ़ने के साथ में ट्रैवल अलाउंस में भी इजाफा होने की उम्मीद है। ऐसे में पे बैंड के साथ में ट्रैवल अलाउंस मिलाकर डीए का इजाफा और भी ज्यादा हो सकता है।