Good Morning Shyari: ‘हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है’, प्यारे से मैसेज के साथ अपनों को बोले गुड मॉर्निंग

Good Morning Shyari: 'हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है', प्यारे से मैसेज के साथ अपनों को बोले गुड मॉर्निंग

नये साल के साथ अपने भूले-बिसरे दोस्तों और दिल के करीबियों को न्यू ईयर विश किया था। तो इस सिलसिले को जारी रखते हुए गुड मॉर्निंग भी बोलें। इन प्यारी और शानदार हिंदी शायरियां गुड मॉर्निंग बोलने के लिए बेस्ट हैं। तो देर किस बात की फोन उठाएं और दोस्तों को भेज दें गुड मॉर्निग मैसेज।

Good Morning Wishes In Hindi

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं।
Good Morning

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं।
Good Morning

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है।
“Have A Nice Day”

न मंदिर न भगवान, न पूजा न स्नान,
सुबह उठते ही पहला काम,
एक SMS तुम्हारे नाम……..!!!
Good Morning

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
Good Morning

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई।
Good Morning

र सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें……!!!
Good Morning

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं।
Good Morning

जिंदगी उसी को आजमाती है जो,
मुश्किल रास्तों पर चलना जानता है।
जीत उसी की होती है जो,
हारकर मुस्कुराना जानता है।
Good Morning

सूरज के बिना सुबह नहीं होती
चांद के बिना रात नहीं होती
बादल के बिना बरसात नहीं होती
और, आपकी याद के बिना,
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती।
Good Morning

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *