Good Morning Wishes: गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने के लिए बेस्ट हैं ये प्यारे विशेज
व्हा ट्सएप पर ढेर सारे दोस्तों की लिस्ट होती है। जिन्हें बहुत सारे लोग हर दिन मैसेज के साथ गुड मॉर्निंग कहना पसंद करते हैं। ऐसे ही आदत अगर आपकी भी है और दोस्तों को गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजते हैं तो इन प्यारी सी शायरी वाले मैसेज को भेज दें।
दोस्त दिल के सबसे ज्यादा करीब होते हैं। साथ ही भरोसेमंद भी। अपने सबसे खास दोस्त को सुबह सवेरे ही अपनी याद दिलाएं और भेजें ये शानदार शायरी वाली गुड मॉर्निंग विशेज।
Good Morning Wishes
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।
आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
गुड मॉर्निंग।
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है, ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा, अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
शुभ प्रभात
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है, चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है,
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है,
गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि इसकी पहली याद आप हैं.
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा,
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
गुड मॉर्निंग