Good Morning Wishes: ‘बीत गई तारों वाली सुनहरी रात’, अपनों को बोलें शायरी के जरिए गुड मॉर्निंग

Good Morning Wishes: 'बीत गई तारों वाली सुनहरी रात', अपनों को बोलें शायरी के जरिए गुड मॉर्निंग

जब अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों के दूर होते हैं। तो अक्सर उनकी याद सताती है। ऐसे में बात करके अपने दिल को तसल्ली देते हैं। लेकिन हर दिन अपने करीबियों से बात करना नहीं हो पाता तो कम से कम एक गुड मॉर्निंग मैसेज तो जरूर भेजा जा सकता है। जिससे कि बदले में उनका हाल खबर मिल जाए। और आप उन्हें गुड मॉर्निंग मैसेज के जरिए भी पॉजिटिव संदेश भेज सके।

Good Morning Shayari In Hindi

हर दिन सूर्य की किरणों की तरह
अवसरों का प्रकाश हो जीवन में
आपका दिन मंगलमय हो।

जन्म अपने हाथ में नहीं
मरना अपने हाथ में नहीं
पर जीवन को अपने तरीके से जीना
अपने हाथ में होता है
मस्ती करो मुस्कुराते रहो
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
स्नेहिल सुप्रभात । आपका दिन शुभ हो ।

“सूर्य की नई किरणे
आपको ऊर्जावान बनाए रखें
सुप्रभात”

“हर एक नयी सुबह
हम फिर से पैदा होते हैं
हम आज क्या करते हैं
यही मांयने रखता है।

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए
सारी खुशियाँ आपके पास हो।

व्यवहार” घर का शुभ कलश है।
और “इंसानियत” घर की “तिजोरी”।
मधुर वाणी” घर की “धन-दौलत” है।
और “शांति” घर की “महा लक्ष्मी”।
“पैसा” घर का “मेहमान” है।
और “एकता” घर की “ममता।
व्यवस्था” घर की “शोभा” है
और समाधान “सच्चा सुख”।

यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरो के आगे उंगलिया,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
सुप्रभात

छू ना सको आसमान तो न सही
लोगों के दिल के छूने का आनन्द भी
आसमान छूने से कम नहीं है।
गुड मॉर्निंग
सुप्रभात

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *