Good Morning Wishes: पॉजिटिव विचारों के साथ अपनों को बोलें गुड मॉर्निंग

लाइफ में आगे बढ़ते रहने के लिए मोटिवेशन की बहुत जरूरत पड़ती है। हर कदम पर जब कोई इंसान फेल होता है तो सांत्वना के शब्द और आगे बढ़ने की हिम्मत ही उसे हौंसला देती है। जिसके बल पर वो प्रयास जारी रखता है।

अपने करीबियों और दोस्तों को गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ मोटिवेशनल कोट्स वाले मैसेज भेजें। जिससे कि उनकी सुबह नई ऊर्जा और जोश के साथ शुरू हो।

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो

तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि

हर बार गिरकर उठ जाने में है।

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते

तो आप एक और गलती कर बैठते है।

आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है

जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित होते हैं

जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं तो

इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य में पछतावा है।

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।

वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते है

फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है

और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,

सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है

क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है

जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है।

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है। जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एवं मुसीबतों का सामना करना पड़ता है

और यही जीवन का सत्य है।

एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *