Good News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सैलरी में आएगा 20484 रुपए का तगड़ा उछाल

केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए साल 2024 अच्छी खबर के साथ शुरू होगा. जल्द ही उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 50 फीसदी क्रॉस करेगा.

फिलहाल 46% की दर से महंगाई भत्ते (Dearness allowance) मिल रहा है. लेकिन, महंगाई भत्ते में इजाफे के साथ ही कर्मचारियों का दूसरा भत्ता भी 3 फीसदी बढ़ जाएगा. इससे उनकी सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की पूरी संभावना है.

3 फीसदी का आएगा भत्ते में उछाल

महंगाई भत्ते के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों को कई तरह के भत्ते मिलते हैं. इनमें से एक है हाउस रेंट अलाउंस (HRA). केंद्र सरकार इसमें बढ़ोतरी को लेकर नियम स्पष्ट किया हुआ है.

ये नियम महंगाई भत्ते से ही जुड़ा है. साल 2021 में महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने पर HRA में रिविजन हुआ था. जुलाई 2021 में DA के 25% क्रॉस होते ही HRA में 3% का उछाल आया था.

HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. अब इंतजार है तो महंगाई भत्ते के बढ़ना का. उम्मीद की जा रही है कि नए साल में महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंच जाएगा. ऐसा होने पर HRA में भी एक बार फिर 3 फीसदी का रिविजन होगा.

कर्मचारियों को मिल रहा है HRA का फायदा

DoPT के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है. सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए HRA का फायदा मिलने जा रहा है.

शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से HRA मिलता है. सरकार ने इसके लिए साल 2015 में एक मेमोरेडम जारी किया था. इसमें HRA को DA से लिंक किया गया था. इसकी तीन दरें तय की गई थीं. 0, 25, 50 फीसदी.

30 फीसदी क्रॉस कर जाएगा HRA

हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा. अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी है. रिविजन के बाद HRA 30% हो जाएगा. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता 50% पहुंचेगा.

मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी होते ही HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है.

जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.

कैसे कैलकुलेट होता है HRA?

7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 पर ग्रेड-पे पर अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. साधारण कैलकुलेशन से समझें तो…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *