SBI के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, 400 दिन की FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एसबीआई की अमृत कलश एफडी स्कीम (Amrit Kalash FD Scheme) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। बैंक 400 दिनों की एफडी पर 7.6 फीसदी ब्याज दे रही है। हालांकि, यह एक सीमित अवधि तक है। ऐसे में निवेशकों को 31 मार्च से पहले निवेश करना होगा।

अमृत कलश स्कीम (Amrit Kalash Scheme) में एसबीआई 400 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को 7.60 फीसदी ब्याज दे रहा है। विशेष FD योजना जमाकर्ताओं को मासिक, त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक ब्याज भुगतान लेने का विकल्प प्रदान करती है।

एसबीआई अमृत कलश योजना में निवेश करने के तरीके

 

31 मार्च 2024 से पहले अमृत कलश एफडी (FD) योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में निवेश किया जा सकता है। फिक्सड डिपॉजिट ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) या योनो एप का उपयोग करके किया जा सकता है।

एफडी (FD) पर TDS काटा जाता है

 

आयकर नियमों के अनुसार, टीडीएस एसबीआई की अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Scheme) पर लागू होता है। टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जमा किया जाता है।

एसबीआई की एफडी पर ब्याज दरें (SBI FD Interest Rates)- 

7 दिन से 45 दिन- 3.50 प्रतिशत

46 दिन से 179 दिन- 4.75 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन- 5.75 प्रतिशत

211 दिन से 1 साल से कम- 6 प्रतिशत

400 दिनों के लिए- 7.10 प्रतिशत

1 साल से अधिक से 2 वर्ष से कम- 6.80 प्रतिशत

2 साल से 3 वर्ष तक- 7 प्रतिशत

3 साल से अधिक से 5 वर्ष से कम- 6.75 प्रतिशत

5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50 प्रतिशत

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *